logo

युवा नेता गोकुल सेतिया पहुंचे अधिवक्ताओं के बीच

अधिवक्ताओं की मांग का किया समर्थन
 
 
युवा नेता गोकुल सेतिया पहुंचे अधिवक्ताओं के बीच
सिरसा। युवा नेता गोकुल सेतिया गुरुवार को जिला बार में पहुंचे और एसोसिएशन के विभिन्न पदाधिकारियों सहित अनेक अधिवक्ताओं से मिले। इस दौरान उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से उनका कुशलक्षेम जाना। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं की मूल समस्या पर उनसे चर्चा की और उनकी समस्या को वाजिब बताया। उन्होंने कहा कि शासन की ओर से रोड़ी और बड़ागुढ़ा थाना डबवाली कोर्ट से जोडऩे के बाद से सिरसा के अधिवक्ताओं को काफी दिक्कतों से दोचार होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इन दोनों थानों की दूरी सिरसा से कम है और डबवाली से ज्यादा, ऐसे में उपरोक्त क्षेत्रों से संबंधित लोगों के साथ-साथ सिरसा के जिन अधिवक्ताओं के पास केस हैं, उन्हें ज्यादा परेशानी होगी। अधिवक्ताओं ने इस अवसर पर गोकुल सेतिया को बताया कि जमानत के लिए तो फर्द वह अन्य कागजात सिरसा से निकलेंगे और जमानत डबवाली कोर्ट से होगी। इन कागजातों की खानापूर्ति और वहां आने जाने के चक्कर में मुलजिम को बिना मतलब एक दिन जेल में लगाना पड़ेगा। अधिवक्ताओं की समस्याओं को जानकर युवा नेता गोकुल सेतिया ने सरकार से मांग की कि रोड़ी व बड़ागुढ़ा थानों को पहले की तरह ही सिरसा के साथ रखा जाए। उल्लेखनीय है कि इस मांग को लेकर सिरसा के अधिवक्ताओं का विरोध जारी है।