logo

समाज सुधार के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत: दीक्षित कुमार

 
समाज सुधार के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत: दीक्षित कुमार

सिरसा। रानिया विधानसभा के गांव कर्मगढ़ में सभी युवाओं ने मिलकर समाज में युवाओं की भूमिका एवं गांव के हितों के लिए कार्यक्रमों को लेकर सुझाव दिए। इस मौके पर दीक्षित कुमार एवं नितिन ने बताया कि रानियां विधानसभा के 11 गांवों से युवाओं ने भाग लेकर अपने-अपने विचार रखे। युवा क्लब प्रधान दीक्षित ने बताया कि जिस तरह गांव में युवा नशे की ओर बढ़ रहा है, उनके लिए हम सभी युवाओं को मिलकर कोई ना कोई कदम उठाने चाहिए, क्योंकि सत्ता से कोई भी परिवर्तन नहीं आएगा। सभी युवाओं को मिलकर यह कार्य करना होगा। युवा नेता राजेंद्र कुमार ने भी कहा कि आज समाज में अनेकों कुरीतियां देखने को मिल रही हैं। शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा एवं किसानों के हितों पर अपने विचार रखते हुए राजेंद्र ने बताया कि सरकार ने हर बार समाज को गुमराह करने का काम किया है।

युवा क्लब प्रधान नितिन ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा गांव में युवाओं को क्लब एवं संस्थाओं के माध्यम से इक_ा कर समाजहित के लिए कार्य किये जाएंगे तथा सरकार के आगे भी युवाओं की समस्याओं को उठाने का काम किया जाएगा और सभी युवाओं से भी आग्रह किया कि सरकार के आगे आकर अपनी मांगों को उठाना चाहिए। आए हुए सभी गांव के युवा साथियों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज बहुत से गांव में युवाओं को जागृत करने की जरूरत है।

हर गांव में सरकार को जिम, लाइब्रेरी, नशा मुक्ति केंद्र, बसों की समस्याएं, खेल का मैदान (स्टेडियम), रोजगार एवं युवाओं की मूलभूत समस्याओं की ओर ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर क्लब, संस्थाओं एवं 11 गांवों से युवाओं ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर जगदीप, जितेंद्र, पूर्व सरपंच विनोद, सोनू कुमार, अनिल सेन, यश, गगन, पवन, नितिन, विजय, साहिल, राजेंद्र, निखिल, सन्नी, आत्मराम, रमन कुमार, राजेश, डिंपल, राजू दहिया, प्रताप सिंह, दीपू, प्रीत, देव, दीक्षित एवं नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर सुमित मेहता भी उपस्थित रहे।