logo

सामाजिक कार्य एवं राजनीतिक क्षेत्र में युवाओं को आगे आना चाहिए:राजेंद्र बहिया

 
सामाजिक कार्य एवं राजनीतिक क्षेत्र में युवाओं को आगे आना चाहिए:राजेंद्र बहिया
सिरसा। स्वामी विवेकानंद यूथ वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर तले रानियां विधानसभा के गांव बाहिया में युवाओं की बैठक की गई। ट्रस्ट के सचिव राजेंद्र बहिया एवं अध्यक्ष जगदीप कुमार ने बताया कि आज 14 गांव के युवा बहिया गांव में इक_े हुए। इससे पहले भी कर्मगढ़ में 12 गांवों एवं बुढ़ाभाणा में 10 गांव के युवाओं ने अपनी भागीदारी दी। जगदीप कुमार ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा गांव में युवाओं को क्लब एवं संस्थाओं के माध्यम से इक_ा कर समाजहित के लिए कार्य किये जाएंगे तथा सरकार के आगे भी युवाओं की समस्याओं को उठाने का काम किया जाएगा। गांवों में ऐसी अनेकों समस्याओं के आगे युवा एवं आमजन जूझ रहे हैं। समाज में अनेकों कुरीतियां देखने को मिल रही है। वर्तमान समय में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, खेल-कूद सहित मूलभूत समस्याओं की सरकार द्वारा अनदेखी की जाती है और चुनावों के वक्त नेता लोग इक_े होकर अपने झूठे वादे करने के लिए आ जाते हैं। इसलिए हम सभी युवाओं को इक_े होकर युवाओं के प्रति जागरूकता एवं सरकार के अधिकारी एवं मंत्रियों के आने पर मांग पत्र देने चाहिए, ताकि समस्या से अवगत करवा कर समाधान करवाया जाए। अगर नहीं होता तो इनके विरुद्ध भी गांव में अभियान चलाना चाहिए। इस मौके पर क्लब प्रधान दीक्षित कर्मगढ़, क्लब प्रधान विजय अरोड़ा बुढाभाणा, जितेंद्र जोगी, अजय कुमार, पवन, सुरेंद्र, लक्ष्मण कुस्सर, अजय, मुकेश चक्कां, संदीप, दीपक मतुवाला, संदीप बणी, शिवदत्त, विनोद ढुडियांवाली, पवन, नितिन, वीरेंद्र गींदड़ा, संदीप, रवि घोड़ांवाली, हैप्पी, हरमीत, गिल हरिपुरा, संदीप, प्रवीण सादेवाला, साधुराम, मांगेराम बालासर, संदीप, अशोक नाईवाला, रुपेश कुमार, कुलदीप, बंटी, मोहन लाल एवं छात्र नेता सुमित मेहता भी उपस्थित रहे।