logo

खेल प्रतियोगिताओं में बढ़चढक़र भागीदारी करें युवा: कर्ण चावला

गांव नेजियाखेड़ा में कबड्डी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
 
 
खेल प्रतियोगिताओं में बढ़चढक़र भागीदारी करें युवा: कर्ण चावला

सिरसा। गांव नेजियाखेड़ा में 5वीं कबड्डी प्रतियोगिता का समस्त ग्रामीणों की ओर से आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी अमीर चावला के सुपुत्र व युवा कांग्रेस नेता कर्ण चावला ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के सरपंच सुरजीत कालेरा ने की। इस मौके पर कर्ण चावला ने कहा कि खेल मनुष्य को न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाते हंै। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी अपने लक्ष्य से भटककर नशे की ओर अग्रसर हो रही है। युवा पीढ़ी को नशे की गर्त से बाहर निकालने में खेल अह्म भूमिका निभा सकते हंै। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार करती है।

चावला ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे की लत को छोडक़र खेलों की तरफ अधिक ध्यान दें। उन्होंने ग्राम पंचायत व समस्त ग्रामीणों को प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाने के लिए प्रोत्साहित किया और अपनी ओर से हर संभव सहयोग देने को आश्वस्त किया। इस मौके पर जिला पार्षद राकेश सिंवर, मोहित जैन, राजेश दहिया, पंकज, अशोक कुमार शहीदांवाली, चंद्रमोहन शर्मा, रामसिंह कालेरा, कृष्ण दूण, विनोद कालेरा, सुरेंद्र बुडानिया, राकेश बुडानिया, प्रभुराम बुडानिया, शिशपाल बुडानिया, संजय बंसल, नछतर बुडानिया, विनोद चुघ, नीरज/मुकेश, बबलू राजपूत, प्रहलाद डोगवाल, विनोद सेन, अजय कालेरा, कुलदीप पंवार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।