logo

नशे को त्यागकर खेलों में भागीदारी करें युवा: संतोष बैनीवाल

 
नशे को त्यागकर खेलों में भागीदारी करें युवा: संतोष बैनीवाल
सिरसा। खेल मनुष्य जीवन का अह्म हिस्सा है। खेल न केवल मनुष्य को शारीरिक रूप से सबल बनाते हंै, बल्कि मानसिक रूप से भी परिपक्व बनाते हंै। युवा पीढ़ी नशे को त्यागकर खेलों में बढ़चढ़ कर भागीदारी करे। उक्त बातें सरपंच एसोसिएशन हरियाणा की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल ने गांव दड़बा कलां में आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कही। आयोजक कमेटी की ओर से संतोष बैनीवाल का बुक्के भेंट कर स्वागत किया गया। बैनीवाल ने अपने निजी कोष से गांव की टीम को एक क्रिकेट किट व आयोजकों को 21 हजार रुपए की राशि भी भेंट की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में नशे के अधिक चलन के कारण युवा पीढ़ी अपने लक्ष्य से भटक कर गलत दिशा में जा रही है। युवा पीढ़ी को अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर करने में खेल प्रतियोगिताएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हंै। बैनीवाल ने कहा कि खेलों में भी करियर की अपार संभावनाएं हंै, इसलिए युवा खेलों में अपना भाग्य आजमाकर अपना भविष्य स्वर्णिम बना सकते हंै। बैनीवाल ने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं गांवों में लगातार होनी चाहिए, ताकि युवा खेलों में बढ़चढक़र भागीदारी कर सकें। वहीं उन्होंने कहा कि अपनी ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उनके साथ संतोष बैनीवाल के बेटे नितेश बैनीवाल, अरविंद गोदारा, बीके मंदोरी, उग्रसेन बैनीवाल, शेरसिंह बैनीवाल साथ रहे।