logo

जिला परिषद की मीटिंग रद्द :पार्षदों ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंप जल्द से जल्द की मीटिंग करवाने की मांग

 
जिला परिषद की मीटिंग रद्द :पार्षदों ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंप जल्द से जल्द की मीटिंग करवाने की मांग
सिरसा। पंचायत भवन में जिला परिषद हाऊस की मंगलवार, 16 जनवरी को मीटिंग रखी गई थी। पंचायत भवन में मीटिंग के लिए पहुंचे पार्षदों को जिला प्रशासन द्वारा बताया कि जिला प्रशासन की ओर से मीटिंग को रद्द कर दिया गया है। जिला पार्षद नंद लाल बैनीवाल, पार्षद प्रतिनिधि राम कुमार, पार्षद प्रतिनिधि बलकर्ण सिंह, पार्षद प्रतिनिधि सतगुरु सिंह, पार्षद प्रतिनिधि हैप्पी रानियां, जिला पार्षद जसदेव सिंह निक्का, जिला पार्षद गुरभेज सिंह गिल, जिला पार्षद प्रतिनिधि बलविंद्र सिंह बराड़, जिला पार्षद प्रतिनिधि मानक सिंह, जिला पार्षद गुरचरण सिंह फौजी ने उपायुक्त सिरसा को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द जिला परिषद की मीटिंग करवाने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से जिला पार्षदों ने कहा कि जिला पार्षद एक बड़ी आबादी के चुने हुए जन प्रतिनिधि हैं। जनता के प्रति जवाबदेह है, जिला परिषद् की मीटिंग में अपने निर्वाचन क्षेत्र की विकास योजनाओं और समस्याओं का प्रपोजल मीटिंग में रखना होता हैए पिछले साल जिला परिषद का गठन होने के बाद सिर्फ  6 मीटिंग रखी गई है, जिसमें से 2 मीटिंग रद्द कर दी गई है। जिला पार्षदों ने मांग की कि जल्द से जल्द जिला परिषद की मीटिंग करवाई जाए।