स्कूल में Mid day meal खाने से 60 बच्चे बीमार, सभी Hospital में भर्ती; सरकार ने 24 घंटे में मांगा जवाब

Mhara Hariyana News, New Delhi
दिल्ली में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल में करीब 60 बच्चे Mid day meal खाने से बीमार हो गए। सागर पुर थाना Police ने बताया कि Durga पार्क पॉकेट 7 द्वारका गली नंबर एक स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय में यह घटना घटी है।
जानकारी मिली है कि Mid day meal के बाद बच्चों को पैक्ड जूस बांटा गया था, जिसे पीने के बाद एका एक करीब 60 बच्चों की तबीयत खराब हो गई। Police ने सभी पीड़ितों को उपचार के लिए Hospital में भर्ती कराया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
दिल्ली सरकार ने मिल डे मिल प्रोवाइडर को शो कॉज नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे में जवाब मांगा है। सरकार का कहना है कि जिसकी भी गलती होंगी उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
एक अधिकारी ने बताया कि सभी बच्चे अभी स्टेबल हैं। इसके अलावा दिल्ली में सभी Mid day meal प्रोवाइडर को चेतावनी जारी की गई है वो बच्चों के खाने-पीने की चीजों को लेकर कोई लापरवाही न बरते।