logo

सावधान! मानसून सीजन में डेंगू और चिकनगुनिया का खतरा भी मंडराना शुरू हो गया है

 
सावधान! मानसून सीजन में  डेंगू और चिकनगुनिया का खतरा भी मंडराना शुरू हो गया है

नई दिल्ली  (New Delhi)मानसून के इस सीजन में बारिश के साथ-साथ बीमारियों का भी आगमन हो रहा है. दिल्ली एनसीआर सहित कई शहरों में डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों के बढ़ने की संभावना बढ़ गई है. कई जगहों पर मामले आने भी शुरू हो गए हैं.

जहां एक तरफ कई राज्यों में बारिश और बाढ़ की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। हिमाचल, उत्तराखंड और गुजरात में बाढ़ की वजह से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। वहीं मानसून सीजन में दो गंभीर बीमारियों का खतरा भी मंडराना शुरू हो गया है।

ये दोनों बीमारियां इतनी घातक है कि समय पर इलाज न हुआ तो आपकी जान भी जा सकती है। अब मच्छरों से फैलने वाली बीमारी डेंगू, चिकनगुनिया के मामले सामने आने लगे हैं। ये दोनों बीमारियां एक ही मच्छर के काटने से फैलती हैं।

बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई शहरों में डेंगू, चिकनगुनिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। दिल्ली के अस्पतालों में डेंगू रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एक सप्ताह में डेंगू के 27 मामले सामने आए हैं।

 राष्ट्रीय राजधानी(NCR) में शहर के अस्पतालों को सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। हर जगह बाढ़ का पानी है इसलिए डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारियों की संभावना है। इसलिए स्वच्छता विभाग को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

इसी बीच दिल्ली सरकार के औषधि नियंत्रण विभाग ने शहर के सभी कैमिकल एसोसिएशनों से डॉक्टर की सलाह लिया बिना एस्पिरिन और इबुप्रोफेन जैसी दावा बेचने से मना कर दिया है।

चिकनगुनिया बीमारी मच्छर के काटने से होती है। मादा एडिस एजिप्टी और एडीस एल्बोपिक्टस के कटाने से ये खतरनाक बीमारी फैलती है। इन मच्छरों की खासियत है कि ये ज्यादा ऊंचे नहीं उड़ पाते और ज्यादातर ये दिन में ही काटते हैं।

डेंगू और चिकनगुनिया के लक्षण ( Symptoms of Dengue and Chikungunya )

ठंड लगने के बाद तेज बुखार आना
सिर, जोड़ों में दर्द और ऐंठन होना
हर टाइम कमजोरी सा लगना
भूख न लगाना
गले में हल्का दर्द होना