जयपुर के सुप्रसिद्ध कंसलटेंट कार्डियोलॉजिस्ट अब सिरसा के पूनियां अस्पताल में देंगे सेवाएं
सिरसा। सिरसावासियों के लिए अच्छी खबर है। जयपुर के सुप्रसिद्ध कंसलटेंट कार्डियोलॉजिस्ट व गोल्ड मेडलिस्ट डा. अनुरोध दादरवाल (एम डी, एमएस हॉस्पिटल, डीएम कॉर्डियोलॉजी एसजीपीजीआई) अब सिरसा स्थित पूनियां नर्सिंग होम में अपनी नियमित सेवाएं देंगे। पूनियां अस्पताल के निदेशक डा. अजय पूनियां व स्टाफ की उपस्थिति में उन्होंने कार्यभार संभाला।
डा. पूनियां ने बताया कि अब सिरसा के लोगों को दिल संबंधी किसी बिमारी के उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। सिरसा में ही उपचार मिलने से लोगों के पैसे और समय दोनों की बचत होगी। डा. पूनियां ने बताया कि पूनियां अस्पताल पहले भी अस्पताल अपनी सभी प्रकार की सेवाओं के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन अब सुप्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट की सेवाएं नियमित मिलने से सिरसा के लोगों की बेहतर सेवाएं मिलेंगी।
डा. अजय पूनियां ने बताया कि कॉर्डियोलॉजिस्ट की नियुक्ति सिरसावासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ के रूप में डा सीमा पूनियां, जनरल सर्जरी में डा. जितेंद्र जिंदल अपनी बेहतरीन सेवाएं दे रहे हंै। उन्होंने बताया कि अस्पताल में आयुष्मान, ईएसआई, एसीएसएच, टीपीए के सभी कार्डों पर कैशलेस की सुविधा उपलब्ध है।