गुजरात के CM ने योग दिवस पर बनाया रिकॉर्ड, देखिए किन मुख्यमंत्रियों ने किए आसन
Mhara Hariyana News
देश और दुनिया में योग दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग कर ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का संदेश देंगे. वहीं, इस बार योग दिवस के मौके पर उत्तराखंड से लेकर गुजरात और उत्तर प्रदेश तक योगमय नजर आया. बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री ही नहीं बल्कि कांग्रेसी पार्टी के सीएम भी योग दिवस समारोह में कपालभाती करते दिखे.
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ एक लाख से ज्यादा लोगों ने सूरत में योग किया तो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने योग गुरु बाबा रामदेव के साथ हरिद्वार में योगासन किया. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने योग दिवस पर जबलपुर में मेगा शो रखा, जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शिरकत की. योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में योग किया तो कांग्रेस शासित राज्यों में छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार ने भव्य कार्यक्रम रखा.
उपराष्ट्रपति के संग शिवराज का योगासन
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश योगामय नजर आया. जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड में एक भव्य कार्यक्रम रखा गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. इसके अलावा केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, आयुष राज्यमंत्री मुंजपारा महेंद्र, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल सहित कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान सीएम शिवराज ने मध्य प्रदेश के सभी विद्यालयों में योग शिक्षा को अनिवार्य करने की घोषणा की.
मध्य प्रदेश में इसी साल आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में शिवराज सिंह चौहान ने योग दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित कर सियासी संदेश देने की कवायद भी की. शिवराज ने कहा कि दुनिया भर के देशों में योग दिवस मनाया जा रहा है. योग को किसी भी धर्म या पंथ से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. यह विश्व कल्याण के लिए है. साथ ही उपराष्ट्रपति ने भी लोगों को संबोधित किया और पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि 1947 तक भारत विश्वगुरु बन जाएगा.
भूपेंद्र पटेल ने रचा विश्व इतिहास
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गुजरात के मुख्यमंत्री ने भूपेंद्र पटेल ने इतिहास रच दिया है. सूरत में सवा लाख लोगों के साथ योग करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में गुजरात का नाम दर्ज करा दिया है. इस बार के योग दिवस पर इतना भव्य कार्यक्रम देश के किसी दूसरे राज्य में नहीं मनाया गया. इस तरह से भूपेंद्र पटेल ने नौवें योग दिवस पर कहा कि राज्य में 72 हजार स्थानों पर सवा करोड़ लोगों ने एक साथ योग किया है. सूरत में सवा लाख लोगों ने एक साथ किया, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. उन्होंने कहा कि योग को दुनियाभर में लोकप्रिय पीएम मोदी ने बनाया है. साथ ही सीएम ने घोषणा की है कि गुजरात में 21 योग स्टूडियो खोले जाने की योजना है.
धामी ने रामदेव के साथ किया योगासन
नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरिद्वार में बाबा रामदेव के साथ योगासन किया. सीएम धामी ने पतंजलि योगपीठ में आयोजित कार्यक्रम में योग करके खास सुर्खियां बटोरी. इस दौरान बाबा रामदेव ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की तारीफ की और कहा कि वह लंबे समय से योग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहली बार है जब कोई मुख्यमंत्री योग करने में बराबर उनका साथ दे रहे हैं. पुष्कर धामी ने डेढ़ घंटे तक बाबा रामदेव के साथ योगासन किया, जिसकी चर्चा प्रदेश के साथ-साथ देश भर में हो रही है. इस तरह धामी इस बार के योगा डे पर आकृषण का केंद्र रहे.
मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में किया योग
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गोरखपुर के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान गोरखपुर के सांसद रवि किशन भी मौजूद रहे और सीएम योगी के साथ योगासन किया. योगी आदित्यनाथ ने योग कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के लिए लोग कसरत करते हैं, लेकिन सेहत और स्वस्थ मस्तिष्क के लिए लोग योग करते हैं. योग हमारी विरासत का हिस्सा है, जिसे हजारों साल से किया जा रहा है.
महाराष्ट्र में शिंदे-फडणवीस की जुगलबंदी
अंतरराष्ट्रीय दिवस के मौके पर महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की जुगलबंदी दिखी. इस तरह से दोनों ही नेताओं ने मुंबई में योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत किया और योगासन किया. एकनाथ शिंदे और फडणवीस की सियासी केमिस्ट्री जबरदस्त नजर आई है.
छत्तीसगढ़ सरकार योगासन में डूबी
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अगुवाई वाली कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार योगासन में डूबी हुई नजर आई. सीएम भूपेश बघेल से लेकर सभी मंत्री और पार्टी विधायकों ने अलग-अलग स्थानों पर योग किया. सीएम बघेल ने कहा कि शरीर, आत्मा और मन के लिए योग सबसे जरूरी है. योग करने से जीवन तनावमुक्त रहता है. यह प्राचीन परंपरा है, जिसे हमारे श्रषि मुनियों ने पहचान ली थी.