Smart city में भी इंदौर Sartaj, सबसे ज्यादा सात Award, दूसरे क्रम पर सूरत

Mhara Hariyana News, Indore
इंदौर के हिस्से फिर एक उपलब्धि आई है। Smart city की सात कैटेगरी में इंदौर को Award हासिल हुए हैं। सबसे ज्यादा Award इंदौर को ही मिले हैं। दूसरे क्रम पर सूरत और तीसरे क्रम पर आगरा शहर है।
नदियों को साफ करने, वायु प्रदूषण कम करने, कचरे से CNG बनाने जैसे इंदौर में हुए कामों के कारण यह Award मिला है। सबसे ज्यादा award पाने वालों राज्यों में मध्य प्रदेश पहले स्थान पर रहा है। केंद्रीय मंत्री Hardeep puri ने best state award मिलने पर मध्य प्रदेश को Tweet कर बधाई दी। उन्होंने बताया कि राज्य के सात शहरों में 779 प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इन पर 15 हजार करोड़ से अधिक की राशि खर्च हो रही है।
नेशनल काॅन्फ्रेंस की मेजबानी का मौका भी मिला
खास बात यह है कि Smart city की नेशनल काॅन्फ्रेंस की मेजबानी का मौका भी इस बार इंदौर को मिला है। 27 सितंबर को इंदौर में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों मेयर पुष्य मित्र भार्गव और सांसद शंकर लालवानी यह Award लेंगे। मेयर भार्गव ने कहा कि Award की असली हकदार इंदौर की जनता है। उनकी सहभागिता से ही इंदौर को लगातार सफलता मिल रही है। स्वच्छता में भी सातवीं बार इंदौर Sartaj होगा।
भोपाल को हेरिटेज बिल्डिंग के जीर्णोद्धार के लिए Award
Smart city के तहत हुए कान्ह नदी के आसपास कृष्णपुरा छत्री से रामबाग ब्रिज तक बने रिवर फ्रंट, वेल्यू कैपिटल फाइनेंसिंग, गोबरधन बायो CNG प्लांट, अहिल्या वन, वर्टिकल गार्डन व एयर क्वालिटी में सुधार,सरस्ती व कान्ह नदी रिवर प्रोजेक्ट, कोविड इनोवेशन श्रेणी में सात Award इंदौर ने हासिल किए हैं। इंदौर के अलावा मध्य प्रदेश के भोपाल को हेरिटेज बिल्डिंग के जीर्णोद्धार के लिए Award मिले हैं।
Gwaliar, सागर, जबलपुर को भी Award
Gwaliar और सागर को इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम श्रेणी में Award मिला है। जबलपुर को 311 एप के सफल क्रियान्वयन, इन्क्यूबेशन सेंटर के मामले में Award मिला है। Smart city Award की अलग-अलग श्रेणियों में 845 प्रविष्टियां आई थीं। उनमें से 66 शहरों को पुस्कार के लिए चुना गया है।