logo

Indian Navy: इंडियन नेवी ने निकाली वैकेंसी मिलेगी मोटी सैलरी, अभी कर दे अप्लाई, जाने कैसे

भारतीय नौसेना ने ड्राइवर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से एप्लिकेशन मांगे हैं. आइए इन पदों के बारे में और जाना जाए.
 
भारतीय नौसेना ने ड्राइवर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से एप्लिकेशन मांगे हैं. आइए इन पदों के बारे में और जाना जाए.
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News: 

देश के लाखों युवा भारतीय नौसेना में नौकरी करने का सपना देखते हैं. इसके लिए वे दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं. ऐसे में भारतीय नौसेना से जुड़े कोई भी अलर्ट के लिए वह हमेशा एक्टिव रहते हैं. ऐसे में भारतीय नौसेना की तरफ से अपने यहां वैकेंसी निकाली गई है. नौसेना ने ड्राइवर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से एप्लिकेशन मांगे हैं. ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार खबर में बताए गए एड्रेस पर एप्लिकेशन फॉर्म को फिल कर भेज सकते हैं. इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को मोटी सैलरी भी दी जाएगी. ऐसे में जल्द से जल्द इन पदों पर अप्लाई करें.


रोजगार समाचार में नौसेना द्वारा इन पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करने से लेकर 21 दिनों के भीतर अप्लाई किया जा सकता है. ऐसे में आइए नौसेना भर्ती के बारे में अधिक जानकारी हासिल की जाए. भारतीय नौसेना में कुल मिलाकर 49 पदों पर भर्ती होने वाली है. इसमें ग्रुप बी के तहत लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन असिस्टेंट क्लासिफाइड के 6 पदों पर भर्ती होनी है. ग्रुप सी के तहत सिविलिन मोटर ड्राइवर (ऑर्डिनेरी ग्रेड) के 40 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके अलावा, स्टाफ नर्स के 3 पदों पर भी नियुक्ति होने वाली है.

क्या है सेलेक्शन प्रोसेस?
एप्लिकेशन फॉर्म भेजने के बाद शॉर्ट लिस्ट किए जाने वाले सभी योग्य उम्मीदवारों को रिटन एग्जाम में हिस्सा लेना होगा. इस एग्जाम में उम्मीदवारों को ऑब्जेक्टिव टाइप सवालों के जवाब देने होंगे. वहीं, सिविलियन मोटर ड्राइवर (ऑर्डिनरी ग्रेड) के पद पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को ड्राइविंग टेस्ट देना होगा. इसे पास करने पर ही उन्हें नौकरी दी जाएगी. चुने जाने वाले उम्मीदवारों को वेस्टर्न नेवल कमांड के कंट्रोल में किसी भी यूनिट में नौकरी करनी होगी. हालांकि, वे देश में किसी भी नेवल यूनिट/फॉर्मेशन में नौकरी करने के लिए ट्रांसफर किए जा सकते हैं.


कितनी होगी सैलरी?
स्टाफ नर्स: लेवल 7 के तहत 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक
लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन असिस्टेंट: लेवल 6 के तहत 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक
सिविलियन मोटर ड्राइवर: लेवल 2 के तहत 19,900 रुपये से लेकर 63,200 रुपये तक
कहां करना है अप्लाई?
उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फॉर्म को फिल कर ‘फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (for CCPO), हेडक्वाटर्स, वेस्टर्न नेवल कमांड, बालर्ड एस्टेट, नियर- टाइगर गेट, मुंबई-400001’ पते पर भेजना होगा. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर उम्मीदवार एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा, उन्हें एजुकेशनल क्वालिफिकेशन समेत सभी जरूरी जानकारी भी मिल जाएगी. Indian Navy Recruitment Dtailed Notification