logo

Railway Recruitment Board ने ग्रुप डी भर्ती को लेकर जारी किया ये नोटिस, अब बदला मेरिट का तरीका, अभी जानें नया तरीका

RRB Group D Exam 2022: देश में लाखों अभ्यर्थियों को आगामी रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का इंतजार है।
 
अब बदला मेरिट का तरीका, अभी जानें नया तरीका
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News: 
RRB Group D Exam 2022: देश में लाखों अभ्यर्थियों को आगामी रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का इंतजार है। इसी बीच रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी भर्ती परीक्षा को लेकर एक जरूरी नोटिफिकेशन जारी किया है.

रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी इस नोटिस में बताया है कि ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की मेरिट परसेंटाइल स्कोर से बनेगी. और नॉर्मलाइजेशन की पद्धति में परसेंटाइल का इस्तेमाल भी होगा. रेलवे भर्ती बोर्ड ने यह बदलाव नोटिफिकेशन के पैरा 15.1 में संशोधन करके नॉर्मलाइजेशन पद्धति में बदलाव अब किया है. नोटिस के मुताबिक, अब अभ्यर्थियों को परसेंटाइल स्कोर परसेंट स्कोर के समान नहीं समझना चाहिए.  


बता दे कि परसेंटाइल स्कोर उन सभी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर बेस्ड होता है जो उस शिफ्ट के एग्जाम में शामिल भी हुए होते हैं. इसमें अभ्यर्थियों की प्रत्येक शिफ्ट के लिए प्राप्त अंकों को 100 से 0 के पैमाने में बदल दिया जाता है.

जबकि परसेंटेज का अर्थ भी हेाता है कि प्रत्येक विषय में 100 में से कितने अंक अभी तक मिले हैं. वहीं, परसेंटाइल का मतलब है कि कितने उम्मीदवारों हैं जिनके मार्क्स आपसे कम या बराबर (कम या समान रॉ मार्क्स) परीक्षा में आए हैं.

परसेंटाइल ऐसे निकाला जाता है 

परसेंटाइल में 100x अभ्यर्थियों की संख्या के बराबर या उससे कम के रॉ स्कोर के साथ शिफ्ट में उपस्थित हुए अभ्यर्थियों की संख्या / शिफ्ट के उपस्थिति हुए कुल कैंडिडेट्स की संख्या. परसेंटाइल स्कोर की गणना 5 दशमलव स्थानों तक भी की जाएगी.

यदि एक जैसा परसेंटाइल दो या इसे अधिक अभ्यर्थियों का होता है तो फैसला उनकी उम्र से किया जाएगा. और बड़ी आयु वाले को अधिक योग्यता पर रखा जाएगा. यदि आयु भी समान है तो ए से जेड एल्फाबेट ध्यान में रखकर उन्हें मेरिट में स्थान दिया जाएगा.