logo

Sonipat Jobs 2023: सोनीपत के इस विश्वविद्यालय में आई 96 पदों पर भर्ती हुई शुरू, जानिए महत्वपूर्ण तिथि और डायरेक्ट अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस

Sonipat Jobs 2023: Recruitment for 96 posts in this University of Sonipat has started, know the important date and the complete process of applying Direct Apply
 
Sonipat Jobs 2023: सोनीपत के इस विश्वविद्यालय में आई 96 पदों पर भर्ती हुई शुरू, जानिए महत्वपूर्ण तिथि और  डायरेक्ट अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस  डायरेक्ट अप्लाई
WhatsApp Group Join Now

भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय  खानपुर कला सोनीपत में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आपको बता दें कि यह भर्तियां Contract आधार पर की जाएगी. जो भी इन पदों पर आवेदन भेजने के इच्छुक हैं वह आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने आवेदन भेज सकते हैं. खबर में आगे आपको पदों से संबंधित सारी जानकारी जैसे आवेदन करने का माध्यम, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, इत्यादि दी गई है इसीलिए आपसे अनुरोध है की खबर को पूरा पढ़ें.

महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)
आवेदन शुरू होने की तिथि: 20 जनवरी 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10 फ़रवरी 2023
आवेदन शुल्क (Application Fee)
General/ESP/ESM Candidates: 2000/-
Female Candidate of Haryana: 1000/-
Fee for SC/BC/EWS (Haryana): 500/-
कुल पद (Total Posts)
कुल 96 पदों पर भर्ती की जाएगी.


पदों का विवरण (Explanation Of Posts)
Professor: 10
Associate Professor: 26
Assistant Professor: 59
Librarian: 01
आयु सीमा (Age Limit)
आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.

यह वीनर्स नकली दांतों से 300 गुना बेहतर है! और कीमत बहुत सस्ती है
टूटे, टेढ़े, ढीले दांत! वीनर्स है इसका उपाए !
Age Relaxation: SC/ ST /OBC/PWD/ PH वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में कुछ छूट भी दी जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
प्रोफेसर (Professor)

आवेदक PG + Ph.D. धारक होने चाहिए तथा उन्हें 10 साल का Experience होना चाहिए.

एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor) /लाइब्रेरियन (Librarion)


आवेदक PG + Ph.D. धारक होने चाहिए तथा उन्हें 08 साल का Experience होना चाहिए.

असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor)

आवेदक 55% अंकों सहित पोस्ट ग्रेजुएट होने चाहिए तथा NET/Ph. D धारक होने चाहिए.

आवेदन कैसे करें (How To Apply)
 इन पदों पर आवेदन भेजने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
सबसे पहले नीचे दिए गए ऑनलाइन लिंक को खोलें.
पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाएं और लॉगिन करें.
अपनी मूलभूत जानकारी भरे.
शैक्षणिक योग्यता और कार्य अनुभव इत्यादि जानकारी भरे.
 अपनी स्कैन की गई फोटो, हस्ताक्षर, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र, यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र इत्यादि अपलोड करें.
 भरी गई जानकारी को देखे यदि कोई गलती है तो उसे तुरंत ठीक करें.
 सफलतापूर्वक जमा होने के बाद आवेदन फार्म का प्रिंट आउट ले ले.
कार्यस्थल (Job Location)
चयनित उम्मीदवारों को Sonipat (हरियाणा) में कार्य करना होगा.

वेतन (Salary)
चयनित उम्मीदवारों को BPSMV नियमों के अनुसार वेतन दिया जाएगा.

चयन प्रक्रिया (Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर किया जाएगा

 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
2. इंटरव्यू

3. मेडिकल परीक्षा

4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

आवेदन के समय संबंधित दस्तावेज ( Documents Required For Apply)
 आधार कार्ड
 जन्म तिथि प्रमाण पत्र
 शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र
 निवास प्रमाण पत्र
 यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र
 एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ज्यादा जानकारी के लिए वह आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है.