logo

CAG में करीब 1800 पदों पर भर्तियां, जानें आवेदन की प्रक्रिया और पात्रता

 
CAG में करीब 1800 पदों पर भर्तियां, जानें आवेदन की प्रक्रिया और पात्रता

Mhara Hariyana News, Jaipur

CAG Recruitment 2023: India के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की तरफ से 1773 प्रशासनिक सहायक के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती की प्रक्रिया 17 अगस्त 2023 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक आवेदक आधिकारिक वेबसाइट cag.gov.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर 2023 तक है।

CAG Recruitment 2023 आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदकों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

CAG Recruitment 2023 शैक्षणिक योग्यता
आवेदकों के पास संबंधित विषय में BA की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ Electronics एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से सीसीसी यानी कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में सर्टिफिकेट लिया हो।

CAG Recruitment 2023 वेतन
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवार को वेतन लेवल 4 पे मैट्रिक्स के अनुसार 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक वेतन मिलेगा।

CAG Recruitment ऐसे करें आवेदन
 सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
अब सीएजी भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें।

अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट करें।
फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।