CRPF Recruitment: सीआरपीएफ में कांस्टेबल की निकली बंपर भर्ती, 1.30 लाख पदों पर होगी नियुक्ति

CRPF Recruitment: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में 1.30 लाख कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सीआरपीएफ की तरफ से कुल मिलाकर 1,29,929 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसमें से 1,25,262 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं, जबकि 4667 पद महिलाओं के लिए रिजर्व किए गए हैं. ऐसे में सीआरपीएफ में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवाओं को बताया जाता है कि वे इस नौकरी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं.
कांस्टेबल के पद पर नियुक्त होने वाले युवाओं को हर महीने 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक सैलरी दी जाएगी. ये भर्ती कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के लिए हो रही है. सीआरपीएफ में कांस्टेबल भर्ती सिर्फ भारतीय नागरिकों की होगी. इस भर्ती अभियान में नेपाल और भूटान के नागरिकों को वरीयता नहीं दी जाएगी. आइए CRPF Recruitment से जुड़े अन्य सवालों जैसे एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन का जवाब जानते हैं.