logo

MP की दो Ayesha को UPSC में 184वीं रैंक, दोनों का एक ही रोल नंबर, दोनों का दावा- मेरा हुआ Selection

 
MP की दो Ayesha को UPSC में 184वीं रैंक, दोनों का एक ही रोल नंबर, दोनों का दावा- मेरा हुआ Selection
WhatsApp Group Join Now

MP की दो Ayesha को UPSC में 184वीं रैंक, दोनों का एक ही रोल नंबर, दोनों का दावा- मेरा हुआ SelectionMhara Hariyana News, Bhopal
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सेवा 2022 परीक्षा का Result जारी कर दिया है। मध्यप्रदेश में UPSC Result को लेकर हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि एक ही रोल नंबर पर दो लड़कियों ने परीक्षा दी, इंटरव्यू दिया और अब दोनों को 184वीं रेंक आई है। किसका दावा कितना सही है, ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा। पर दोनों के घर ही जश्न मन रहा है। 

बता दें कि मंगलवार को आए Result के बाद Ayesha नाम की युवती को 184वीं रैंक मिली है। इसके बाद दो परिवारों में जश्न मनने लगा। एक परिवार देवास का है, जिसमें Ayesha फातिमा पिता नजीरुद्दीन को 184वीं रैंक मिली है। दूसरा परिवार आलीराजपुर जिले की Ayesha मकरानी पिता सलीमुद्दीन का है, जिसे भी 184वीं रैंक मिली है। 
दोनों का रोल नंबर एक होने से गफलत बनी है। एडमिट कार्ड में एक ही रोल नंबर 7811744 दर्ज है। दोनों को एक ही रोल नंबर जारी होना बड़ा सवाल है, यहीं से एक मामले में झोल होने की आशंका लग रही है। बहरहाल दोनों का ही दावा है कि उन्होंने परीक्षा दी है, इंटरव्यू देने के प्रमाण भी होने का दावा दोनों की तरफ से किया जा रहा है। 
 
आलीराजपुर की Ayesha मकरानी के भाई शाहबाजु्द्दीन मकरानी (सिविल इंजीनियर) का दावा है कि उनकी बहन ने काफी मेहनत की थी। मां का सपना था कि बहन आईएएस बने। उसे ही 184वीं रैंक मिली है। हम इसे लेकर कोर्ट भी जाएंगे।

वहीं देवास की Ayesha फातिमा के पिता नजीरुद्दीन का भी दावा है कि उनकी बेटी का ही Selection हुआ है। UPSC ऐसी गलती नहीं कर सकता। मैं रात को दिन मान लूंगा, पर ऐसा होना नहीं मान सकता। 
मुझे लगता है दूसरी Ayesha के साथ कोई गड़बड़ी हुई है। हालांकि जांच के बाद मामला स्पष्ट हो सकेगा, पर अभी दोनों ही परिवार जश्न में डूबे हैं। जानकारों का कहना है कि UPSC जैसी परीक्षा में एक ही रोल नंबर जारी होना असंभव-सा है। हो सकता है एक रोल नंबर फर्जी निकले। 

 

उठ रहे सवाल

मामला सामने आने के बाद जब हमने हमारे स्तर पर पड़ताल की। दोनों के एडमिट कार्ड लिए। एक एडमिट कार्ड में कुछ गलतियां दिखीं। 
पहला ये कि Ayesha मकरानी के एडमिट कार्ड में पर्सनालिटी टेस्ट की तारीख 25 अप्रैल लिखी थी और दिन गुरुवार बताया गया था। वहीं Ayesha फातिमा के कार्ड पर भी पर्सनालिटी टेस्ट की तारीख 25 अप्रैल थी लेकिन दिन मंगलवार था। हकीकत में 25 अप्रैल को मंगलवार ही था। हालांकि Ayesha मकरानी के भाई ने इस संबंध में दूसरे दस्तावेज भेजने का कहा। 
उन्होंने UPSC की तरफ से आया मेल दिखाया। जिसमें लिखा था कि आपका नाम एक जैसे नाम होने के कारण बदल दिया गया है। तीन उम्मीदवारों के नाम में समानता होने के कारण दो उम्मीदवारों के नाम बदल दिए गए हैं। पूरा नाम नहीं बदला है आपका नाम Ayesha फातिमा (Ayesha मकरानी) में बदल दिया गया है। 

दूसरा ये भी है कि देवास वाली Ayesha का एडमिट कार्ड पर UPSC का वाटर मार्क भी है। जबकि आलीराजपुर वाली Ayesha का एडमिट कार्ड सादे कागज पर प्रिंट आउट जैसा लग रहा है। 
तीसरा कारण ये दिखा कि देवास वाली Ayesha के एडमिट कार्ड में क्यूआर कोड भी है, जिसे स्कैन करने पर वही जानकारी सामने आ रही है जो एडमिट कार्ड में लिखी है। जबकि आलीराजपुर वाली Ayesha के एडमिट कार्ड में क्यूआर कोड है ही नहीं।MP की दो Ayesha को UPSC में 184वीं रैंक, दोनों का एक ही रोल नंबर, दोनों का दावा- मेरा हुआ Selection