logo

अब जीवनसाथी को साथ नहीं ले जा सकेंगे UK में पढ़ने वाले विद्यार्थी, स्पाउस Visa पर लगा प्रतिबंध

 
अब जीवनसाथी को साथ नहीं ले जा सकेंगे UK में पढ़ने वाले विद्यार्थी, स्पाउस Visa पर लगा प्रतिबंध
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Jalendar (Punjab)
पढ़ाई के लिए ब्रिटेन (UK) जाने वाले विद्यार्थियों को अब स्पाउस Visa की सुविधा नहीं मिलेगी। UK सरकार ने अब यह सुविधा बंद कर दी है। इस फैसले से पढ़ाई के लिए UK जाने वाले विद्यार्थी अपने जीवनसाथी को साथ नहीं ले जा सकेंगे। हालांकि, यह फैसला इस साल सितंबर में जाने वाले विद्यार्थियों पर लागू नहीं होगा। 

अगले साल जनवरी में जो विद्यार्थी UK में दाखिला लेंगे, उन पर यह नियम लागू होगा। पहले UK में स्टडी के लिए जाने वाले विद्यार्थियों को स्पाउस Visa भी दिया जाता था। पढ़ाई के बाद छात्र और उसके जीवनसाथी को भी दो साल का वर्क Visa मिलता था।

पिछले साल अक्तूबर के पहले सप्ताह में UK की आंतरिक मंत्री सुवेला ब्रेवरमैन ने यह कहकर Indian खासकर Punjabi मूल के विद्यार्थियों में हड़कंप मचा दिया था कि स्पाउस Visa पर प्रतिबंध लग सकता है, क्योंकि ऐसे बहुत से लोग UK आ रहे हैं, जिनके पास प्रतिभा नहीं है। इतना ही नहीं, उनके पास कोई तकनीकी शिक्षा भी नहीं है, जिससे UK को फायदा हो सके। 

ये है एक बड़ा कारण
दरअसल, ब्रिटिश सरकार ने जनवरी 2021 में वहां काम करने वालों के लिए कम से कम 25 हजार 600 पाउंड प्रतिवर्ष की आय निर्धारित कर दी थी, लेकिन Indian खासकर पंजाब से ऐसे लोग UK पहुंच गए, जो खेतीबाड़ी के अलावा हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री में कम पगार पर काम करने लगे। इससे वहां पर सिस्टम गड़बड़ा गया और UK में राइट टू वर्क पर असर पड़ने लगा। UK के मूल निवासी कम पगार पर काम करने के लिए मजबूर होने लगे। इससे वहां की सरकार खासा दबाव महसूस कर रही थी।

2022 में मार्च तक गए 2 लाख छात्र, इनमें 80 प्रतिशत पंजाब के
ब्रिटेन में 2020 में 48,639 Indian छात्र पहुंचे थे। 2021 में 55903 व 2022 मार्च तक 200978 लोग UK में पहुंचे, जिसमें 80 प्रतिशत पंजाब मूल थे। इस साल यह आंकड़ा मार्च 2023 तक दो लाख पार कर गया, जिसमें 85 प्रतिशत विद्यार्थी शादीशुदा थे, जिनका मकसद किसी तरह ब्रिटेन पहुंचना था। वहां जाकर विद्यार्थी के जीवनसाथी कम पगार पर काम धंधे में लग गए।

हमने अपनी साख खुद खराब की
UK स्टडी Visa के माहिर गुणदीप सिंह का कहना है कि हमने अपनी साख खुद खराब की है। Punjabi मूल के लोगों ने वहां पर जाकर न केवल नियमों का उल्लंघन किया, बल्कि कम वेतन पर काम करने से वहां के मूल निवासियों को संकट में डाला है। विद्यार्थियों के जीवनसाथी जो UK गए, वह भी स्किल या तकनीकी माहिर नहीं थे। जो UK में 150 प्रतिशत Visa प्रतिशत बढ़ गया था वह अब गिर जाएगा। 

ग्रे मैटर की एमडी सोनिया धवन का कहना है कि UK स्टडी Visa स्पाउस पर पाबंदी का असर पड़ेगा, क्योंकि पिछले कुछ सालों में UK के स्टडी Visa का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा था। लिहाजा, अब गिरावट आएगी और इसका रुझान कनाडा व अन्य देशों की तरफ अधिक होगा।