logo

सत्संगी कर रहे चीन की सेना की तरह कंटीले हथियारों का इस्तेमाल, बुलडोजर के सामने डटे, न तोड़ने दिया गेट

 
सत्संगी कर रहे चीन की सेना की तरह कंटीले हथियारों का इस्तेमाल, बुलडोजर के सामने डटे, न तोड़ने दिया गेट

Mhara Hariyana News, Agra : आगरा में Radha swami Satsang सभा दयालबाग के अवैध कब्जा कर बनाए गेट को रविवार की शाम तीसरी बार हटाने पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम पर Satsangio ने हमला बोल दिया। पुलिस को चारों ओर से घेरकर पथराव किया, जिसमें 12 पुलिसकर्मियों समेत 40 लोग घायल हो गए। 

शनिवार को प्रशासन ने टेनरी पर गेट नंबर 8 और श्मशान घाट रोड पर बनी दीवार और गेट को ढहाया था, लेकिन दो बार ढहाने के बाद रात में Satsangio ने गेट पर तार लगा दिए थे। पथराव में नगर निगम का बुलडोजर, ट्रक और ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गए। 

इस मामले में भी प्रशासन और पुलिस की ओर से Satsangio के खिलाफ एफआईआर कराई गई है। वहीं शाम को Satsang सभा को अपने दस्तावेज दिखाने के लिए सोमवार तक का समय दिया गया है। जिला प्रशासन ने शनिवार को दयालबाग में Radha swami Satsang सभा की ओर से सड़कों को घेरकर बनाए गए 6 गेट तोड़े थे।

जिसमें 16 बीघा 9 बिस्वा जमीन खाली कराई गई थी। Satsang सभा ने रात में फिर गेट लगा दिए, कंटीले तारों की बाड़ लगा दी। रविवार सुबह Satsangio को गेट नंबर 8 टेनरी पर पहुंचने के लिए मैसेज जारी किए गए। पुलिस प्रशासन शाम को 4 बजे जब फिर से गेट तोड़ने के लिए पहुंचा तो हजारों Satsangी पहुंच गए।

कई के हाथों में धारदार कंटीले हथियार थे। बुलडोजर आगे बढ़ते ही Satsangio ने पथराव शुरू कर दिया। आरोप है कि महिलाओं और बच्चों को आगे रखकर Satsangio ने पुलिस और प्रशासन पर पत्थर बरसाए।
 
हथियार ऐसे मिले जैसे गलवान घाटी में चीन की सेना ने किए थे इस्तेमाल
Satsang सभा से जुड़ी महिलाओं ने बुलडोजर और ट्रक के शीशे तोड़ दिए। नगर निगम के ड्राइवर को पीटा। घायल 12 पुलिसकर्मियों समेत अधिकारियों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। कुछ मीडियाकर्मी भी पथराव में लहूलुहान हो गए।

जवाब में पुलिस ने Satsangio को लाठियां फटकार कर खदेड़ा। Satsangio के परिसर में ऐसे कंटीले तारों के हथियार मिले हैं, जैसे चीनी सेना ने गलवान घाटी में भारतीय सेना पर हमले के लिए इस्तेमाल किए थे।
 
बवाल के बाद पुलिस मौके से चली आई। इस मामले में प्रशासन ने Radha swami Satsang सभा से टकराव की जगह तहसील आकर कागजात दिखाने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया है। घायल पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने थाना न्यू आगरा में एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।

बुलडोजर के सामने अड़े, नहीं तोड़ने दिया गेट
पुलिस टेनरी के गेट के सामने बुलडोजर लेकर पहुंची। प्रशासनिक टीम की कोशिश थी कि गेट को हटा दिया जाए मगर Satsangi महिलाएं, बच्चों के साथ गेट के सामने Satsang करने लगे।

समझाने और धमकाने के बाद भी टस से मस नहीं हुए। पुलिस का ध्यान भटकाकर गेट पर हजारों की संख्या में Satsangi पहुंच गए। इस पर पुलिस ने जानमाल के नुकसान की आशंका को देखते हुए गेट से बुलडोजर को हटवा लिया।