एलकेजी के छात्र की मौत: बेटे के शव से लिपटकर बिलख पड़ा पिता, बोला- तेरे बिना अब कैसे जिएंगे
Mhara Hariyana News, Kanpur : फतेहपुर जिले में पांच साल के छात्र Sarthak की मौत ने परिवार की खुशियां छीन लीं। जैसे ही खबर घर पहुंची हर तरफ चीख-पुकार गूंजने लगीं। हादसे के बाद इलाकाई लोगों की भीड़ भी घर के बाहर जमा हो गई। मां-बहन को बिलखता देख हर शख्स की आंखें नम हो गईं। जिला अस्पताल पहुंचा पिता बेटे के शव से लिपटकर बिलख पड़ा। बोला- तेरे बिना अब हम लोग कैसे जिएंगे।
School Bus से हुए हादसे में जान गंवाने वाले Sarthak की मां विद्या देवी बदहवास दिखीं। उनकी बेटी प्रिया के फोन पर हादसे की खबर आई थी। विद्या देवी बोलीं कि बेटे का घर आने का इंतजार कर रही थीं। घर आते ही वह भूख लगने की बात कहता था। उसके आने से पहले वह खाना लगाने की तैयारी कर रही थीं। लेकिन उन्हें क्या पता था कि अब वह कभी उनके हाथ से खाना नहीं खाएगा।
Sarthak परिवार में सबसे छोटा था
उधर, दक्षिणी गौतम नगर निवासी पिता Chanderbhan गुप्ता किसी काम से गए हुए थे। घटनास्थल के बाद वह जिला अस्पताल पहुंचे। बेड पर रखे बेटे के शव से लिपटकर रोने लगे। बोले कि बेटा उठ जाओ, तेरे बिना अब हम लोग कैसे जिएंगे। छात्र के दो बड़े भाई प्रद्यूम्न और अरुण हैं। Sarthak परिवार में सबसे छोटा था। इसी वजह से सभी का दुलारा था। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बच्चे बोले- टोकने के बाद भी बस की रफ्तार कम कर रहा था चालक
स्कूल के पास बच्चे की जान लेने वाला चालक बस को तेज रफ्तार से भगा रहा था। बस में सवार बच्चों ने बताया कि चालक को धीमे चलने के लिए कहा था लेकिन वह नहीं माना।
वहीं, चालक की लापरवाही ने छात्र की जान ले ली। पहले भी कई बार School Buses से हादसे हो चुके हैं। इलाकाई लोगों ने हादसे के पीछे चालक को जिम्मेदार बताया है। कहीं न कहीं स्कूल प्रशासन भी जिम्मेदार है।