logo

प्रेमी Manish Dubey निलंबित, क्या SDM Jyoti Morya से समझौता करेंगे पति आलोक कुमार?

 
प्रेमी Manish Dubey निलंबित, क्या SDM Jyoti Morya से समझौता करेंगे पति आलोक कुमार?

Mhara Hariyana News, New Delhi
देश भर में चर्चित हुए पीसीएस अधिकारी Jyoti Morya और Homeguard कमांडेंट Manish Dubey प्रकरण में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए Homeguard कमांडेंट Manish Dubey को निलंबित कर दिया है। इस संबंध में DG Homeguard बीके मौर्या ने अपनी संस्तुतियों के साथ रिपोर्ट मंगलवार शाम को भेज दी थी। 
जांच रिपोर्ट में DG Homeguard ने कमांडेंट Manish को निलंबित करने के साथ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की सिफारिश की थी। अब जब Manish Dubey निलंबित हो गए हैं तो क्या? पति-पत्नी के बीच समझौता होगा। 

जांच में सामने आया है कि Manish Dubey ने अपने कृत्यों से विभाग की छवि भी धूमिल करने के साथ संपर्क में आईं महिलाओं का शोषण किया। वर्ष 2021 में Manish ने लखनऊ की एक युवती से अलीगंज स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। कुछ दिन बाद ही वह उसे 80 लाख Rupees दहेज में लाने के लिए प्रताड़ित करने लगा था। 
Manish की पत्नी ने डीआईजी को दिए अपने बयान में इसकी पुष्टि की है। वहीं, अमरोहा में तैनाती के दौरान Manish पर एक महिला Homeguard के यौन शोषण का आरोप है। डीआईजी के सामने महिला Homeguard ने इसकी पुष्टि करते हुए बयान दिया कि उसके विरोध पर Manish ने उसे नौकरी से निकलवा दिया था। बाद में DG Homeguard से शिकायत पर वह बहाल हुई थी।

क्या SDM Jyoti Morya से समझौता करेंगे पति आलोक कुमार
एसडीएम Jyoti Moryaा और उनके पति के बीच विवाद का मामला लगातार सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। आलोक मौर्य ने Jyoti Morya पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसके बाद से पति और एसडीएम पत्नी दोनों के बीच दूरियां काफी बढ़ गईं हैं। 
आलोक मौर्य ने पत्नी से विवाद की असल वजह Manish Dubey को बताया है। एसडीएम पत्नी के प्रेमी Homeguard कमांडेंट Manish Dubey के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई होने के बाद क्या ज्योति और आलोक दोनों आपस में समझौता करेंगे। 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबित आलोक मौर्य का कहना है कि उन्होंने परिवार के बिखराव को रोकने की भी कोशिश की थी लेकिन Jyoti Morya Manish Dubey के चलते उनसे लगातार दूरी बनाती गई। जिसके चलते विवाद काफी आगे बढ़ चुका है। हालांकि बच्चों के लिए अभी भी समझौता करने के लिए तैयार हैं। 

'Manish Dubey की इंट्री से बिखरा परिवार'
आलोक मौर्य का कहना है कि Jyoti Morya और उनके बीच 2010 से 2020 के बीच कोई दिक्कत नहीं थी, पूरा परिवार सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन अचानक Manish Dubey की एंट्री के चलते उनके परिवार में बिखराव हुआ है। आलोक मौर्य ने पत्नी ज्योति से विवाद की वजह को सीधे तौर पर Manish Dubey को ठहराया है। 

आलोक से तलाक लेने की बात कही थी
इस प्रकरण की जांच कर रहे डीआईजी संतोष कुमार को Jyoti Moryaा के पति आलोक मौर्य ने कुछ कॉल रिकॉर्डिंग दी थी। इनमें से एक रिकॉर्डिंग में ज्योति और Manish आपस में आलोक को रास्ते से हटाने, ठिकाने लगाने, कहानी खत्म करने... जैसे शब्द बोलते पाए गए हैं। जब Manish से इस बारे में पूछताछ की गई तो उसने कहा कि वे आलोक से तलाक लेने की बात कह रहे थे। 
हालांकि डीआईजी ने इस बातचीत को बेहद गंभीर प्रकरण मानते हुए पुलिस से जांच कराने की संस्तुति की है। इसका मुकदमा दर्ज होने पर ज्योति और Manish के मोबाइल फोन, सीडीआर इत्यादि की गहनता से पड़ताल की जाएगी।

ये था पूरा मामला
प्रयागराज के रहने वाले सफाईकर्मी पति आलोक मौर्य से रिश्तों में खटास के बाद पीसीएस अफसर Jyoti Morya चर्चा में बनी हैं। आलोक ने Homeguard मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी Jyoti Morya का Homeguard कमांडेंट Manish Dubey के साथ अफेयर है। 
पीसीएस Jyoti Morya के पति आलोक मौर्य प्रयागराज के निवासी हैं और पंचायतीराज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। शादी के बाद Jyoti Morya का पीसीएस में चयन हुआ था। उनके पति ने अपनी शिकायत में कमांडेंट Manish Dubey पर तमाम गंभीर आरोप लगाए।