महराजगंज: दरोगा जंग बहादुर सिंह का घूस लेते हुए वीडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित

Mhara Hariyana News, Mehrajgang : महराजगंज में विवेचना से नाम निकालने के लिए दरोगा Jang Bahadur सिंह का घूस लेते हुए video सामने आने पर एसपी ने निलंबित कर दिया है। रकम देने वाले युवक का नाम सुनील बताया जा रहा है।
SP डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि करीब एक माह पहले दारोगा Jang Bahadur सिंह नौतनवां थाने में तैनात रहे। उसी समय विवेचना में नाम निकालने के लिए रकम की मांग कर रहे थे। पीड़ित ने रकम देते हुए video बना लिया था। अब वही video वायरल हो रहा है। वर्तमान में दारोगा Jang Bahadur सिंह निचलौल में तैनात रहे। video का संज्ञान लेते हुए SP डाॅ. कौस्तुभ ने दारोगा को निलंबित कर दिया।
उन्होंने विभागीय जांच का निर्देश दिया है। करीब दो मिनट 36 सेकेंड के तीन video हैं। पहले video में दारोगा बाइक पर एक व्यक्ति से बातचीत कर रहा है। रकम के लेनदेन की बात हो रही है। video नौतनवां कस्बे का बताया जा रहा है। दूसरा दो मिनट 36 सेकेंड और 51 सेकेंड का है, यह बताया जा रहा है कि दरोगा के कमरे का है।