logo

मणिपुर: इंफाल में भड़की हिंसा, भीड़ ने डीसी ऑफिस पर किया हमला, कई वाहनों में लगाई आग

 
मणिपुर: इंफाल में भड़की हिंसा, भीड़ ने डीसी ऑफिस पर किया हमला, कई वाहनों में लगाई आग

Mhara Hariyana News, Imphal : Manipur की राजधानी Imphal में फिर से violence भड़क गई है। दरअसल दो युवकों की मौत के चलते यह violence भड़की है जो गुरुवार को भी जारी रही। ताजा violence में लोगों की भीड़ ने Imphal में DC (जिलाधिकारी)कार्यालय पर हमला कर दिया।

 इस दौरान DC ऑफिस में तोड़फोड़ की गई और दो चार पहिया वाहनों में आग लगा दी गई। बता दें कि दो युवक बीती जुलाई में लापता हो गए थे, जिनके शवों की तस्वीर Social Media पर सामने आई है, जिससे लोगों का गुस्सा भड़क गया है। इसे लेकर मंगलवार से Manipur अशांत चल रहा है और रुक-रुक कर हिंसक घटनाएं हो रही हैं।

security forces से भिड़े प्रदर्शनकारी
बीती रात भी प्रदर्शनकारियों की उरोपोक, येसकुल, सगोलबंद और तेरा इलाकों में security forces के साथ झड़प हुई। सुरक्षा कर्मियों ने हालात को नियंत्रित करने के लिए कई राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े। 

security forces ने जब आवासीय इलाकों में घुसने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने टायर और लोहे के पाइप जलाकर उनका रास्ता रोकने की कोशिश की। Imphal में लोगों की भीड़ ने DC कार्यालय में भी तोड़फोड़ की और वहां कई वाहनों में आग लगा दी।

 हालात को देखते हुए Imphal के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। सरकार ने राज्य के अधिकार क्षेत्र में वीपीएन के माध्यम से मोबाइल इंटरनेट डाटा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से एक अक्तूबर तक निलंबित करने का फैसला किया है। 

Manipur बाल आयोग ने की अपील
पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है। वहीं Manipur बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सुरक्षा बलों से किशोरों के खिलाफ मनमाने ढंग से लाठीचार्ज और रबर की गोलियों का इस्तेमाल नहीं करने का आग्रह किया है। मंगलवार को भड़की violence में 65 प्रदर्शनकारी घायल हो चुके हैं। थौबल जिले के खोंगजाम में भाजपा के एक कार्यालय में भी आग लगा दी गई। 

एक अन्य घटना में लोगों की भीड़ ने पुलिस के वाहन को निशाना बनाया और उसमें आग लगा दी। इस दौरान एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट भी की गई और उसका हथियार छीन लिया। बीती 3 मई से Manipur violence की आग में झुलस रहा है और अब तक राज्य में इस violence के चलते 180 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।