logo

Meta का बड़ा फैसला: अब facebook इस्तेमाल करने के लिए देने होंगे पैसे, शुरू हुई paid service

 
Meta का बड़ा फैसला: अब facebook इस्तेमाल करने के लिए देने होंगे पैसे, शुरू हुई paid service

Mhara Hariyana News, New Delhi
यदि आप भी facebook और Instagram इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। Meta ने अपने दो बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म facebook (Facebook) और Instagram (Instagram) को शुल्क आधारित करने का फैसला लिया है यानी facebook और Instagram को इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक मेटा ने यह फैसला फिलहाल Europe के लिए लिया है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि Europionयूनियन की ओर से विज्ञापन और प्राइवेसी को लेकर लगातार बन रहे दबाव के बीच मेटा ने यह फैसला लिया है। कंपनी facebook और Instagram का paid verson भारत में भी लॉन्च कर सकती है, हालांकि इस बारे में अभी स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है।

कहा जा रहा है Europion यूनियन वाले देशों के यूजर्स के लिए facebook और Instagram की दो सर्विसेज होंगी जिनमें से एक पेड होगी और दूसरी फ्री होगी। जो यूजर्स facebook और Instagram की paid service को लेगा उसे facebook और Instagram पर विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे। फ्री वर्जन पहले की तरह ही विज्ञापन के साथ काम करेगा। मेटा ने अभी तक अपने इस फैसले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

अभी तक यह भी साफ नहीं है कि paid verson के लिए यूजर्स से कितने पैसे लिए जाएंगे। इसके अलावा एक ही paid service के तहत Instagram और facebook दोनों इस्तेमाल किए जा सकेंगे या फिर दोनों के लिए अलग-अलग प्लान लेने होंगे। मेटा साल 2019 से ही Europionयूनियन की जांच का सामना कर रहा है। कंपनी पर लंबे समय से यूजर्स के डाटा को उनकी इजाजत के बिना इकट्ठा करने का आरोप है।