logo

साड़ी पहनकर पूरी की इंग्लैंड की दूसरी सबसे बड़ी मैराथन, 42.5 किमी दौड़ी भारतीय मूल की मधुस्मिता

एक ट्विटर यूजर ने मधुस्मिता Madhusmita  को साड़ी पहनकर मैराथन में दौड़ लगाते हुए देखा
 
साड़ी पहनकर पूरी की इंग्लैंड की दूसरी सबसे बड़ी मैराथन, 42.5 किमी दौड़ी भारतीय मूल की मधुस्मिता
 4.50 घंटे में पूरी की UK की दूसरी सबसे बड़ी मैराथन

Mhara Hariyana News, New Delhi, नई दिल्ली। इंग्लैंड में रहने वालीभारतीय मूल की उड़िया महिला ने अनोखा कारनामा कर दिखाया है। उड़िया निवासी मधुस्मिता जेना दास ने संबलपुरी साड़ी पहनकर मैराथन में दौड़कर नया रिकॉर्ड बनाया। मैनचेस्टर manchester में बीते रविवार को 42.5 किमी की मैराथन को महिला ने 4 घंटे 50 मिनट में पूरा किया। यह UK की दूसरी सबसे बड़ी मैराथन है। महिला की साड़ी पहनकर दौड़ लगाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। महिला का नाम मधुस्मिता जेना दास Madhusmita Jena Das है। महिला की उम्र 41 साल है।

एक ट्विटर यूजर ने मधुस्मिता Madhusmita  को साड़ी पहनकर मैराथन में दौड़ लगाते हुए देखा। उसने इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की और लिखा, UK के मैनचेस्टर में रहने वाली एक उड़िया ने संबलपुरी साड़ी पहनकर UK के दूसरे सबसे बड़े मैराथन ‘मैनचेस्टर मैराथन 2023’'Manchester Marathon 2023'  में दौड़ लगाई! ये बहुत ही अच्छा पल है। पूरे समाज के लिए यह गर्व की बात है।


वहीं, फ्रेंड्स ऑफ इंडिया सोसाइटी इंटल UK Friends Of India Society Intl Uk के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने मैराथन का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें मधुस्मिता साड़ी में आराम से दौड़ती हुई दिख रही हैं, जबकि उनके दोस्त और परिवार वाले उनके लिए तालियां बजा रहे हैं। मधुस्मिता दुनिया भर में कई मैराथन और अल्ट्रा-मैराथन दौड़ चुकी हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स बोले- हमें अपनी संस्कृति दुनिया को इस तरह दिखानी चाहिए
तस्वीर वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स महिला के जज्बे की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, प्राउड मोमेंट.. Proud Moments लगे रहो डियर। वहीं एक अन्य ने लिखा, वाह कितनी प्यारी तस्वीर है। हमें अपनी संस्कृति दुनिया को इस तरह दिखानी चाहिए, जो विदेशी पोशाक पहनने के लिए तैयार हैं, कृपया उससे सीखें।