logo

Tweeter पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, किराया न चुकाने की वजह से कोर्ट ने दिया कोलोराडो दफ्तर खाली करने का आदेश

 
Tweeter पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, किराया न चुकाने की वजह से कोर्ट ने दिया कोलोराडो दफ्तर खाली करने का आदेश

Mhara Hariyana News, New Delhi
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क की तरफ से Tweeter को खरीदे जाने के बाद से इस कंपनी में कई आमूलचूल बदलाव किए गए हैं। इसमें अधिकारियों और कर्मचारियों को कंपनी से निकाले जाने से लेकर अलग-अलग देशों में Tweeter के दफ्तर बंद किए जाने से कम शामिल हैं।

हालांकि, इसके बावजूद Tweeter का बिजनेस मॉडल मस्क के लिए लाभ की स्थिति में नहीं पहुंच सका है। इस बीच खबर है कि Tweeter को अब अमेरिका के कोलोराडो में स्थित अपना दफ्तर भी खाली करना पड़ेगा। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Tweeter ने कई महीनों से यहां स्थित अपने दफ्तर का किराया नहीं चुकाया, इसकी वजह से कोर्ट ने Tweeter को ऑफिस खाली करने का आदेश दे दिया है। 

न्यूज वेबसाइट डेनवर बिजनेस जर्नल के मुताबिक, कोलोराडो में Tweeter के किराया न चुका पाने की वजह से एक जज ने बोल्डर शहर के शेरिफ (पुलिस अफसर) को निर्देश दिए हैं कि वे दफ्तर खाली कराकर इसे मकान मालिक को वापस सौंपें। एक और मीडिया समूह डेनवर पोस्ट के मुताबिक, कोर्ट ने किराएदार Tweeter को हटाने के लिए 31 मई तक का समय दिया था। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Tweeter ने कोलोराडो में अपने दफ्तर के लिए फरवरी 2020 में चार बिल्डिंग किराए पर ली थीं। कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, Tweeter ने इसके लिए किराया भी नहीं चुकाया। इसके बाद अपनी इमारत की किराया वसूली के लिए मकान मालिक ने Tweeter को नोटिस भी भेजा, लेकिन कंपनी की ओर से इसका कोई जवाब नहीं दिया गया।

इस साल मार्च के अंत तक मकान मालिक ने Tweeter की ओर से जमा किए गए 9 लाख 68 हजार डॉलर (करीब 8 करोड़ रुपये) के लेटर ऑफ क्रेडिट (जमाराशि) को ही किराया मानकर कंपनी की लीज जारी रखी। इस लेटर ऑफ क्रेडिट को लीज के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट भी माना जाता है। हालांकि, लेटर ऑफ क्रेडिट खत्म होने के बाद भी जब Tweeter ने किराया नहीं चुकाया तो मकानमालिक ने कंपनी से फिर से सिक्योरिटी डिपॉजिट भरने को कहा। इस मांग को Tweeter की ओर से ठुकरा दिया गया। बाद में मकानमालिक ने Tweeter के खिलाफ केस किया और किराए के तौर पर 93 हजार 500 डॉलर (करीब 76 लाख रुपये) न चुकाने का आरोप लगाया। 

सैन फ्रैंसिस्को के दफ्तर का किराया भी नहीं चुकाया
इसी साल की शुरुआत में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Tweeter ने अपने सैन फ्रांसिस्को ऑफिस का 136250 डॉलर का किराया नहीं चुकाया है। लीज पर देने वाली कंपनी का कहना था कि उसने दिसंबर को ही कंपनी को इस बारे में चेतावनी दे दी थी कि हार्टफोर्ड बिल्डिंग की 30वीं मंजिल की लीज पांच दिनों में खत्म हो रही है। किराया न चुका पाने के कारण उन्होंने Tweeter पर मुकदमा दर्ज कराया है।