logo

रूस पहुंचे किम जोंग-उन, उधर उत्तर कोरिया ने दागीं बैलिस्टिक मिसाइल, जापान का दावा- समुद्र में गिरीं

 
रूस पहुंचे किम जोंग-उन, उधर उत्तर कोरिया ने दागीं बैलिस्टिक मिसाइल, जापान का दावा- समुद्र में गिरीं

Mhara Hariyana News, Tokyo : South korea के तानाशाह किम जोंग-उन इन दिनों रूस के दौरे पर हैं। इसी बीच Japan के PM ऑफिस की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया गया, जिसमें South korea द्वारा एक ballistic missile लॉन्च करने की सूचना दी गई है। 

पीएमओ ऑफ Japan की तरफ से की गई पोस्ट में कहा गया, 'South korea ने एक ballistic missile लॉन्च की है।' फिलहाल, इस मिसाइल के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है। Japan के तट रक्षकों ने बताया कि South korea की तरफ से दो मिसाइलें दागी गई, जो समुद्र में जाकर गिरी।

 यह कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी South korea ने कई ballistic missile लॉन्च की है। इसी महीने अमेरिका-दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास के बीच South korea ने ballistic missile दागी थी। ऐसा बताया गया कि South korea ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास के विरोध में ऐसा किया था। इससे पहले अगस्त में भी South korea द्वारा ballistic missile लॉन्च करने का दावा किया था। जुलाई में भी Japan ने South korea द्वारा पीले सागर में कई क्रूज मिसाइले दागने का दावा किया था। 

South korea ने साल 2017 में परमाणु मिसाइल कार्यक्रम पर लगाए गए प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए इस साल कई मिसाइलें लॉन्च की है। साल 2022 की शुरुआत के बाद से लगभग 100 मिसाइल लॉन्च की गईं।