logo

पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 330 रुपये प्रति लीटर हुआ भाव

 
पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 330 रुपये प्रति लीटर हुआ भाव

Mhara Hariyana News, New Delhi : Pakisthan की कार्यवाहक सरकार ने Petrol और Diesel की कीमतों में एक बार फिर इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं हैं। नकदी के गंभीर संकट से जूझ रहे पड़ोसी देश  Pakisthan में Petrol-Diesel की कीमत लगभग 330 रुपये प्रति लीटर हो गई है, यहां मुद्रास्फीति दर पहले से ही दहाई अंक में पहुंची हुई है।

कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ की मंजूरी मिलने के बाद वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार रात Petrol की कीमत में 26.02 रुपये और Diesel की कीमत में 17.34 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का आदेश जारी कर दिया है।

इसके बाद Petrol और ‘हाई-स्पीड’ Diesel (एचएसडी) की कीमतें 330 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Petrol और Diesel की कीमतों का 330 रुपये प्रति लीटर पर पहुंचना एक मनोवैज्ञानिक अवरोध के टूटने जैसा है।

अगस्त में मुद्रास्फीति की दर 27.4 प्रतिशत से अधिक बढ़ने के बाद ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इसके पहले एक सितंबर को भी कार्यवाहक सरकार ने Petrol और Diesel की कीमतों में 14 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।

पड़ोसी देश में एक पखवाड़े  के भीतर दो बार इन Petrolियम उत्पादों की कीमतें बढ़ने से वहां के लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा। Petrol और एचएसडी का उपयोग सभी निजी और सार्वजनिक सेवा वाहनों में किया जाता है।