CM Office पर हमले के आरोप में दो भाजपा Leaders समेत 18 Arrest, TMC Leaders की तलाश जारी
Mhara Hariyana News, Turra
मेघालय के पश्चिमी तुरा शहर में CM Office पर हमले के आरोप में Police ने 18 लोगों को Arrest किया है। Arrest किए गए लोगों में दो महिला भाजपा पदाधिकारी भी शामिल हैं। बता दें कि CM Office पर हमले में पांच Policeकर्मी घायल हो गए थे। CM Office पर हमले के लिए उकसाने का आरोप दो TMC Leaders पर लगा है, जिनकी Police द्वारा तलाश की जा रही है।
कैसे हुआ CM Office पर हमला
बता दें कि अचिक कॉन्सियस हॉलिस्टिकली इंटीग्रेटेड क्रिमा और गारो हिल्स स्टेट मूवमेंट कमेटी के नेता तुरा को राज्य की शीतकालीन राजधानी बनाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में सोमवार शाम में मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा प्रदर्शनकारियों से मुलाकात करने पहुंचे थे।
जब CM Office में मुख्यमंत्री प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान लोगों की भीड़ ने कार्यालय पर हमला कर दिया था। इस हमले में मुख्यमंत्री को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन पांच Policeकर्मी घायल हो गए।
TMC के दो Leaders पर लगे आरोप
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए Police ने आंसू गैस के गोले छोड़े और बड़ी मुश्किल से हालात पर काबू पाया। गुरुवार को Police ने बताया कि सीएम ऑफिस पर हमले के आरोप में 18 लोग Arrest किए गए हैं, जिनमें भाजपा महिला मोर्चा की दो नेता, बेलिना एम मराक और दिलचे च मराक भी शामिल हैं। भीड़ को उकसाने का आरोप TMC के दो Leaders पर लगा है, जिनकी Police द्वारा तलाश की जा रही है।
स्कूल-कॉलेज बंद
भीड़ के हमले में घायल हुए Policeकर्मियों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री ने 50-50 हजार की सहायता राशि देने का एलान किया है। हालात को देखते हुए जिले के डिप्टी कमिश्नर जगदीश चेलानी ने तुरा शहर में रात के समय कर्फ्यू लगा दिया और कानून व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। एहतियातन तुरा शहर में शिक्षण संस्थान भी मंगलवार को बंद रखे गए हैं। हालांकि बाजार खुले हैं।