logo

पंजाब विधानसभा में AAP सरकार ने जीता विश्वासमत, समर्थन में पड़े कुल 93 वोट

खास बात यह है कि पंजाब के इतिहास में यह दूसरी बार हुआ है जब विधानसभा में विश्वासमत पारित किया गया.
 
पंजाब विधानसभा में AAP सरकार ने जीता विश्वासमत, समर्थन में पड़े कुल 93 वोट
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News: पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी की सरकार ने विश्वासमत जीत लिया है. उसके समर्थन में कुल 93 वोट पड़े हैं. पंजाब विधानसभा में हाथ खड़े करवा कर विश्वासमत के पक्ष और विपक्ष में वोटिंग करवाई गई थी. जबकि, काउंटिंग मैनुअली करवाई गई. विश्वासमत के समर्थन में 93 विधायकों ने वोट किया है. वहीं, विश्वासमत के खिलाफ शून्य वोट पड़े हैं. इसके बाद विश्वासमत को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. खास बात यह है कि पंजाब के इतिहास में यह दूसरी बार हुआ है जब विधानसभा में विश्वासमत पारित किया गया. इससे पहले 1981 में पूर्व सीएम दरबारा सिंह के कार्यकाल में 8वीं विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव लाया गया था.


जानकारी के लिए बता दें कि बीते 27 सितंबर को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया था और कहा था कि यह आवश्यक हो गया है. इस दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा था कि जनता द्वारा चुनी गई सरकार को बीजेपी गिराने की कोशिश कर रही है. साथ ही इस काम में कांग्रेस भी उसका साथ दे रही है.

बाबा साहब आम्बेडकर की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन करेंगे

वहीं, बीजेपी ने इस विश्वास प्रस्ताव को असंवैधानिक बताया था. उनके 2 विधायक न तो विधानसभा में शामिल हुए और न ही बहस में हिस्सा लिया. जबकि, भाजपा के राज्य महासचिव सुभाष शर्मा ने कहा था कि हम आम आदमी पार्टी की सरकार के असंवैधानिक कदम और विधानसभा के दुरुपयोग के खिलाफ राज्य भर में बाबा साहब आम्बेडकर की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन करेंगे.