logo

LG के खिलाफ AAP का धरना, विधानसभा में रात गुजारेंगे सभी MLA, पढ़ें पूरा मामला

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सभी विधायक आज विधानसभा सदन में ही रहेंगे और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का विरोध करेंगे. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने इसकी जानकारी दी.
 
दिल्ली में आम आदमी पार्टी
WhatsApp Group Join Now
LG के खिलाफ AAP का धरना

Mhara Hariyana News

LG के खिलाफ AAP का धरना, विधानसभा में रात गुजारेंगे सभी MLA, पढ़ें पूरा मामलागांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठे विधायक.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सभी विधायक दिल्ली विधानसभा में धरने पर बैठ गए हैं. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ जांच और इस्तीफे की मांग को लेकर विधायक धरने पर बैठे हैं. सभी विधायकआज रातभर विधानसभा में ही रहेंगे और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का विरोध करेंगे. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने इसकी जानकारी दी. आम आदमी पार्टी के विधायकों का आरोप है कि नोटबंदी के दौरान मौजूदा उपराज्यपाल के खादी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन रहते हुए 1,400 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ. इसकी जांच होनी चाहिए.


विधायक सौरव भारद्वाज ने कहा कि जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि दिल्ली विधानसभा विश्वास मत पर चर्चा करते हुए कई बार स्थगित हुई. आम आदमी पार्टी के विधायकों की मांग है कि खादी विलेज कमीशन में हुए भ्रष्टाचार की जांच हो. आम आदमी पार्टी के विधायकों ने तय किया है कि वो आज रात को विधानसभा में ही रुकेंगे. शाम सात बजे से सभी विधायक गांधी जी की मूर्ति के नीचे बैठेंगे और रात भर रुकेंगे.

विधायक सौरव भारद्वाज ने कहा कि वो लोग खुद ही कहते थे कि आरोप लगे हैं तो जांच हो जाए, तो हम भी कह रहे हैं कि उपराज्यपाल पर आरोप लगे हैं तो उनके खिलाफ भी सीबीआई, ईडी की जांच हो जाए. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमारे सारे विधायक रातभर दिल्ली विधानसभा में ही रहेंगे और सुबह यहीं से विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होंगे.

AAP ने राज्यपाल पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें, दिल्ली में आप सरकार और उपराज्यपाल के बीच तकरार बढ़ती ही जा रही है. इस बार आम आदमी पार्टी ने एलजी विनय कुमार सक्सेना पर बड़ा आरोप लगाया है. आप का आरोप है कि जब विनय सक्सेना खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष थे, तब उन्होंने 1,400 करोड़ रुपए का घोटाला किया था. इतना ही नहीं नोटबंदी के दौरान इनके ब्लैक मनी को वॉइट किया गया. नोटबंदी के दौरान जब लोग भूखे थे, परेशान थे, तब हमारे उपराज्यपाल 1,400 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार कर रहे थे.


उपराज्यपाल के पद से हटाया जाए
आम आदमी पार्टी ने कहा कि उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ ईडी की रेड होनी चाहिए. ये मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार का मामला है. उपराज्यपाल के खिलाफ जब तक जांच चले, इन्हें तब तक एलजी के पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. इन्हें उपराज्यपाल के पद से हटाया जाए.