logo

टेक कंपनियों के बाद अब मीडिया की बारी… कर्मचारियों की छंटनी शुरू, गईं हजारों नौकरियां

अमेरिकी मीडिया में भी छंटनी का दौर जारी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक कई कंपनियों ने अपने हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है.
 
टेक कंपनियों के बाद अब मीडिया की बारी… कर्मचारियों की छंटनी शुरू, गईं हजारों नौकरियां
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, News Desk-
दुनिया में आर्थिक मंदी का असर अब धीरे-धीरे सभी सेक्टर्स पर पड़ने लगा है. दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में टेक कंपनियों के बाद अब मीडिया कंपनियों में भी कर्मचारियों की छंटनी शुरू हो गई है. यूएस में सीएनएन, वाशिंगटन पोस्ट, वोक्स मीडिया, और द वर्ज वेबसाइट और न्यूयॉर्क मैगज़ीन के मैनेजमेंट ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह अपने सात फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करेगा.

एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉक्स मीडिया के सीईओ जिम बैंकॉफ ने कर्मचारियों को भेजे एक मेल में कहा किव्यापार और इंडस्ट्री पर असर डाल रहे चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल की वजह से कंपनी को नुकसान झेलना पड़ रहा है. इसलिए कंपनी ने अपने सभी डिपार्टमेंट्स से करीब सात फीसदी कर्मचारियों को निकालने का फैसला लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक जिम बैंकॉफ ने कर्मचारियों को कंपनी छोड़ने के लिए सिर्फ 15 मिनट का वक्त दिया था.

37 हफ्ते की गर्भवती को भी नौकरी से निकाला
बताया जा रहा है कि कंपनी में 1900 लोग काम करते हैं. छंटनी के फैसले से 130 लोग प्रभावित हुए हैं. वॉक्स मीडिया के स्वामित्व वाली वेबसाइट इटर में 9 साल से ज्यादा समय बिताने वाली अवार्ड विनर जर्नलिस्ट मेघन मैककार्रो ने ट्वीट किया कि मैं 37 सप्ताह की गर्भवती हूं और छंटनी किए गए कर्मचारियों की लिस्ट में मेरा भी नाम है. मैं और मेरा परिवार जिस संकट का सामना कर रहा है, हम बता नहीं सकते.

‘पत्रकारों और पत्रकारिता दोनों को नुकसान’
वाशिंगटन पोस्ट के सीईओ फ्रेड रयान ने पिछले महीने चेतावनी दी थी कि आने वाले दिनों में ‘कई पदों’ पर कटौती की जाएगी. छंटनी को लेकर राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका ईस्ट ने एएफपी से कहा, “पत्रकारिता लंबे समय से दबाव में है और कई कंपनियों को लगता है कि यह उनकी श्रम लागत को कम करने का सही समय है. इससे पत्रकारों और पत्रकारिता दोनों को नुकसान पहुंचा रहा है.”