logo

कानपुर में गिरफ्तार संदिग्ध बांग्लादेशी के सभी दस्तावेज मिले फर्जी, पुलिस को जासूसी की आंशका

All documents of suspected Bangladeshi arrested in Kanpur found fake, police suspect espionage
 
All documents of suspected Bangladeshi arrested in Kanpur found fake, police suspect espionage
WhatsApp Group Join Now

\
कानपुर में गिरफ्तार एक संदिग्ध बांग्लादेशी के सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं. पुलिस को संदिग्ध बांग्लादेशी के जासूस, स्लीपर सेल हवाला कारोबारी होने की आशंका है. कानपुर में गिरफ्तार बांग्लादेशी रिजवान के मामले में पुलिस आगे की अपनी तफ्तीश बढ़ा रही है. पुलिस ने रिजवान व उसके परिवार की गिरफ्तारी के बाद उसके दस्तावेजों में बहुत बड़ा खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि रिजवान अपार्टमेंट में रह रहे लोगों को अपने आपको डॉक्टर बताता था और कोलकाता में ऑनलाइन क्लीनिक चलाने की बात कहता था.

वहीं सबसे बड़ा खुलासा पुलिस ने यह किया है कि रिजवान के अंतरराष्ट्रीय हवाला कारोबारियों से संपर्क हो सकते हैं. इसके साथ ही रिजवान पर जासूस होने का भी अंदेशा कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को है. फिलहाल रिजवान के परिवार की तफ्तीश में पुलिस को रिजवान की पत्नी और दोनों बच्चों के पास से इंडियन पासपोर्ट मिले हैं. रिजवान के दोनों बेटों के जन्म प्रमाण पत्र भी फर्जी पाए गए हैं.