logo

अशोक गहलोत हुए कांग्रेस अध्यक्ष की रेस से बाहर, अब सोनिया गांधी करेगी फैसला?

Rajasthan News: कांग्रेस के अध्यक्ष पद की रेस से खुद को बाहर कर चुके अशोक गहलोत क्या राजस्थान के सीएम बने रहेंगे, इस पर सोनिया गांधी फैसला लेंगी.
 
rajasthan latest news
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News: Rajasthan Politics Crisis: राजस्थान में कांग्रेस के ऊपर से सियासी संकट के बादल अभी पूरी तरह नहीं छटे हैं. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने कहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष एक-दो दिन में फैसला लेंगी.

गुरुवार को सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद अशोक गहलोत ने कहा कि वो कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे. यानी इस रेस से उन्होंने खुद को बाहर कर दिया. लेकिन क्या वो राजस्थान के सीएम बने रहेंगे, इस पर अब 48 घंटे के भीतर फैसला होना है.

Ashok Gehlot on Congress President Election: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने गुरुवार (29 सितंबर) को नई दिल्ली में कांग्रेस चीफ सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कहा कि मैंने उनके साथ बैठक में पूरी बात रखी.

गहलोत ने कहा कि पिछले दिनों की घटना ने हम सब को हिलाकर रख दिया. पूरे देश में मैसेज गया कि मैं मुख्यमंत्री बना रहना चाहता हूं, मैंने सोनिया गांधी से माफी मांगी है. मैंने पिछले 50 साल तक कांग्रेस के लिए वफादारी के साथ काम किया, मैं सोनियां गाधी के आशीर्वाद से तीसरी बार सीएम बना.

अशोक गहलोत से जब पूछा गया कि क्या वह मुख्यमंत्री बने रहेंगे? इसपर उन्होंने कहा कि ये फैसला मैं नहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी लेंगी.