logo

‘जहां हारती है, वहां ‘ऑपरेशन लोटस’ चलाती है BJP’- आतिशी का पीएम मोदी पर हमला

BJP runs 'Operation Lotus' where it loses: Atishi's attack on PM Modi
 
BJP runs 'Operation Lotus' where it loses: Atishi's attack on PM Modi
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News
आतिशी ने कहा- आज देश में मंहगाई, बेरोजगारी है और हमारे पीएम मोदी दूसरी सरकारों को गिराने में लगे हुए हैं. ऑपरेशन लोटस चलाकर दिल्ली में सरकार गिराने की कोशिश की जा रही है.
'जहां हारती है, वहां 'ऑपरेशन लोटस' चलाती है BJP'- आतिशी का पीएम मोदी पर हमलाआतिशी का पीएम मोदी पर हमला

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सीबीआई की रेड के बाद से आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने सामने हैं. आज आप विधायक आतिशी ने सीबीआई रेड को लेकर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया. आतिशी ने कहा किलोकतंत्र में लोगों को वोटिंग कर सरकार बनाने का अधिकार दिया, लेकिन बीजेपी का लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है. जहां-जहां बीजेपी जीत जाती है, वहां तो लोकतंत्र चलता है. लेकिन जहां पर बीजेपी हार जाए वहां पर ऑपरेशन लोटस चलता है. यानि वहां पर साम दाम दण्ड भेद से, चाहे एजेंसी लगानी हो या विरोधी नेताओं को मुख्यमंत्री पद का प्रलोभन देना हो, बस सरकार बननी चाहिए.


आतिशी ने कहा, ”बीजेपी को अपने ‘ऑपरेशन लोटस’ पर गर्व होता है. साल 2014 में इसकी शुरुआत हुई. पेमा खांडू के खिलाफ मामले थे लेकिन वो 32 विधायकों के साथ बीजेपी में आए गए. अरुणाचल में सरकार बन गई और मामले खत्म. इसके बाद गोवा, मेघालय में भी हुआ, इस लिस्ट में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र कई राज्य शामिल हैं.” उन्होंने कहा, ”दिल्ली में भी ऑपरेशन लोटस चलाने की कोशिश हुई. मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई से 14 घंटे की रेड कराई. इसके बाद ED की एंट्री की बात करते हैं, लेकिन कुछ नहीं हुआ तो मनीष सिसोदिया जी को कहते हैं कि आप पार्टी में नंबर 2 के नेता हैं. आपके मन में भी मुख्यमंत्री बनने की चाहत होगी, तो आप विधायकों को लेकर बीजेपी में आए जाइए. आपके केस भी खत्म कर देंगे.”

दूसरी सरकारों को गिराने में लगे हुए हैं पीएम मोदी- आतिशी
आतिशी ने आगे कहा, ”बीजेपी वालों को उम्मीद नहीं थी कि जब वो मनीष सिसोदिया को ऑफ़र देने आएंगे तो उन्हें कट्टर ईमानदार और देशभक्त आदमी मिलेगा. मनीष सिसोदिया ने साफ कहा कि उनके खिलाफ ED-CBI कुछ भी लगा लो, मैंने कोई बेइमानी नहीं की तो कोई डर नहीं है. मेरा सपना मुख्यमंत्री बनना नहीं है.” उन्होंने कहा, ”शिक्षा के मामले में भारत की रैंकिंग 131वें नंबर पर है. कई मामलों में बांग्लादेश हमसे आगे निकल गया है. आज देश में मंहगाई, बेरोजगारी है और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी सरकारों को गिराने में लगे हुए हैं. ऑपरेशन लोटस चलाकर दिल्ली में सरकार गिराने की कोशिश की जा रही है.”



आज की ताजा खबर Live: BJP ने तेलंगाना के विवादित विधायक राजा सिंह को किया सस्पेंड, थमाया नोटिस
बीजेपी नेता के आरोप पर पॉलिसी में अनियमितता पर
आतिशी ने कहा, ”आज कम से कम बीजेपी नेताओं ने अपनी स्क्रिप्ट तो बदली. पहले बीजेपी प्रवक्ता की स्क्रिप्ट में 8 हजार करोड़, 1100 करोड़ और 144 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया, लेकिन CBI की FIR में मामला 144 करोड़ तक भी नहीं पहुंचा. आबकारी नीति में सबकुछ नियमों के अनुसार किया गया. अगर कोई बड़ा घोटाला हुआ तो CBI को तो पता चलता. अब तो मनीष सिसोदिया का फोन भी आपके पास है. अगर सीबीआई जांच कर रही तो प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की जरूरत क्या है? बीजेपी के आरोपों में कोई दम नहीं है.”