अमेरिका में दिखा था ‘बाबा का बुलडोजर’, अब सांसदों ने कही ये बड़ी बात

Mhara Hariyana News: अमेरिका में दिखा था ‘बाबा का बुलडोजर’, अब सांसदों ने कही ये बड़ी बात
अमेरिका के दो शीर्ष सांसदों ने पिछले महीने न्यू जर्सी के एडिसन में इंडिया डे परेड में एक बुलडोजर का प्रदर्शन करने की निंदा की है.
अमेरिका में दिखा था 'बाबा का बुलडोजर', अब सांसदों ने कही ये बड़ी बातCm Yogi Poster On Bulldozer
अमेरिका के दो शीर्ष सांसदों ने पिछले महीने न्यू जर्सी के एडिसन में ‘इंडिया डे परेड’ में बुलडोजर के प्रदर्शन की निंदा की है. दरअसल न्यू जर्सी के ओक ट्री रोड पर 14 अगस्त को एक परेड का आयोजन किया गया था इसमें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बुलडोजर दिखाया गया था. जिससे स्थानीय मुस्लिमों ने इसका विरोध किया.
अमेरिका के दो शीर्ष सांसदों ने पिछले महीने न्यू जर्सी के एडिसन में इंडिया डे परेड में एक बुलडोजर का प्रदर्शन करने की निंदा की है. सीनेटर बॉब मेनेंदेज और कोरी बूकर ने इस सप्ताह भारतीय-अमेरिकी मुस्लिम परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल और समुदाय के कई समूहों से मुलाकात की, जो एडिसन सिटी में लोकप्रिय इंडिया डे परेड में एक बुलडोजर का प्रदर्शन करने के खिलाफ थे.
‘बुलडोजर घृणा का प्रतीक’
मुस्लिम समूहों ने आरोप लगाया कि बुलडोजर घृणा अपराध का प्रतीक बन गया है और उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खासतौर से कुछ समुदायों को निशाना बनाने के लिए इन मशीनों का इस्तेमाल किया. हालांकि, भारत सरकार ने इस आरोप का खंडन किया है.
सीनेटर मेनेंदेज और बूकर ने शुक्रवार को एक संयुक्त बयान में कहा, इस सप्ताह हमने न्यू जर्सी के दक्षिण एशियाई समुदाय के नेताओं तथा सदस्यों से मुलाकात की, जो पिछले महीने एडिसन में इंडिया डे परेड में एक बुलडोजर का प्रदर्शन करने से बहुत नाराज और आहत थे.
सांसदों ने की कड़े शब्दों में निंदा
उन्होंने कहा, बुलडोजर भारत में मुस्लिमों तथा अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों को डराने-धमकाने का एक प्रतीक बन गया है तथा समारोह में इसे शामिल करना गलत था.