logo

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: पार्थ और माणिक ने साठगांठ से की थी धांधली, ED का खुलासा

Bengal teacher recruitment scam: Parth and Manik rigged in collusion, ED disclosed
 
Bengal teacher recruitment scam: Parth and Manik rigged in collusion, ED disclosed

Mhara Hariyana News, New Delhi। 

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के 80 दिनों बाद प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और तृणमूल विधायक माणिक भट्टाचार्य को शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार की सुबह माणिक भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया गया है. हाल में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दायर चार्जशाटी में यह खुलासा किया गया था कि पार्थ चटर्जी और माणिक भट्टाचार्य के बीच साठगांठ थी और वे मिलकर शिक्षक भर्ती में धांधली के आरोपी हैं. पार्थ चटर्जी के फोन से माणिक भट्टाचार्य के बारे में एजेंसी कई जानकारियां मिली थीं.


बता दें कि शिक्षक भर्ती ‘भ्रष्टाचार’ मामले में पार्थ चटर्जी को 23 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. वह अभी भी सीबीआई की हिरासत में है. दूसरी ओर, प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और पलाशीपारा से तृणमूल विधायक माणिक, दोनों केंद्रीय एजेंसियों, सीबीआई और ईडी की जांच के दायरे में थे. अंतत: ईडी ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया.