logo

पुणे से गिरफ्तार आतंकी जुनैद का बड़ा खुलासा, दिल्ली-यूपी की 3 हस्तियां थीं निशाने पर

Big disclosure of terrorist Junaid arrested from Pune, 3 celebrities of Delhi-UP were on target
 
Big disclosure of terrorist Junaid arrested from Pune, 3 celebrities of Delhi-UP were on target
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News
पुणे से गिरफ्तार किया गया संदिग्ध आतंकी जुनैद और उसके साथी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में रहने वाले तीन लोगों पर हमला करने की तैयारी में थे. इनमें नरसिंहानंद स्वामी, गायक संदीप आचार्य और जितेंद्र नारायण का नाम शामिल है.
पुणे से गिरफ्तार आतंकी जुनैद का बड़ा खुलासा, दिल्ली-यूपी की 3 हस्तियां थीं निशाने परआतंकियों के निशाने पर नरसिंहानंद स्वामी, गायक संदीप आचार्य और जितेंद्र नारायण

पुणे से गिरफ्तार किया गया संदिग्ध आतंकी जुनैद और उसके साथी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में रहने वाले तीन लोगों पर हमला करने की तैयारी में थे. सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, जुनैद और उसके साथी नरसिंहानंद स्वामी, गायक संदीप आचार्य और जितेंद्र नारायण उर्फ वसीम रिजवी पर हमला करने को तैयारी में थे. इसी के साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश में भाजपा की रैलियों को भी आने वाले समय में अपना निशाना बनाने की योजना बनाई थी. कश्मीर के आतंकवादी संगठन द्वारा आतंकी साजिशों के लिए जुनैद को पैसे भेजे गए थे, जिसकी जानकारी एटीएस पहले ही साझा कर चुकी है.


जुनैद को पुणे के दापोडी इलाके से 24 मई को एटीएस द्वारा हिरासत में लिया गया था. वह दापोडी में गिरफ्तारी से पहले दिल्ली और उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर बमबारी करने की अपनी योजना को अंजाम देने के लिए सेल्फ ट्रेनिंग के एक भाग के रूप में अकोला में पसीना बहा रहा था. महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) अधिकारी ने बताया कि जुनैद जम्मू-कश्मीर में ट्रेनिंग लेने का इच्छुक था, लेकिन कोरोना महामारी ने उसे यात्रा करने से रोक दिया.

जानें किस मामले में गिरफ्तार हुआ था जुनैद
संदिग्ध नागरिकों की गतिविधियों पर महीनों तक कड़ी नजर रखने के बाद मुंबई एटीएस ने जुनैद के बारे में एक गुप्त सूचना दी थी. सूचना पर कार्रवाई करते हुए उनके पुणे समकक्षों ने जुनैद के स्थान का पता निगडी में लगाया और आखिर में उसे दापोडी में पकड़ लिया. टीम ने उसे लश्कर-ए-तैयबा से धन प्राप्त करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. जुनैद पर धारा 121 (ए) (अपराध करने की साजिश), 153 (ए) (धर्म, जाति, जन्म स्थान पर हमला करने वाले व्यक्तियों को दंडित करना) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत भी आरोप लगाया गया था. वह फिलहाल यरवदा जेल में बंद है.

जम्मू-कश्मीर में ट्रेनिंग के लिए बेताब था जुनैद
एटीएस अधिकारी ने कहा, ‘इस मामले में गहन जांच की गई है. पता चला है कि जुनैद जम्मू-कश्मीर में ट्रेनिंग के लिए बेताब था. हालांकि, कोविड-19 महामारी ने उनकी योजनाओं को पटरी से उतार दिया. वह लगातार उमर के संपर्क में था, जो पाकिस्तान में रहता है. इस मामले में उमर को भी आरोपी बनाया गया है लेकिन वह फिलहाल फरार है.


ये भी पढ़ें
आज की ताजा खबर Live: जम्मू-कश्मीर के सोपोर से लश्कर का आतंकी साथी के साथ गिरफ्तार
आज की ताजा खबर Live: जम्मू-कश्मीर के सोपोर से लश्कर का आतंकी साथी के साथ गिरफ्तार
Punjab: सब-इंस्पेक्टर की गाड़ी में IED लगाने के मामले में बड़ी सफलता, आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार
Punjab: सब-इंस्पेक्टर की गाड़ी में IED लगाने के मामले में बड़ी सफलता, आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार
पाक में बैठे दहशतगर्दों के इशारे पर नाच रहा था नदीम, चाकू से लोन वुल्फ अटैक में थी महारथ
पाक में बैठे दहशतगर्दों के इशारे पर नाच रहा था नदीम, चाकू से लोन वुल्फ अटैक में थी महारथ
Maharashtra: लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा एक और आतंकी चढ़ा महाराष्ट्र ATS के हत्थे, आतंकी जुनैद मुहम्मद की जांच के दौरान कश्मीर से गिरफ्तारी
Maharashtra: लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा एक और आतंकी चढ़ा महाराष्ट्र ATS के हत्थे, आतंकी जुनैद मुहम्मद की जांच के दौरान कश्मीर से गिरफ्तारी
अधिकारी ने कहा, ‘जुनैद ने प्रशिक्षण से गुजरने की इच्छा व्यक्त करना जारी रखा. इसके बाद उन्हें खुद ट्रेनिंग करने के लिए कहा गया. ऐसा होने पर उसने एक क्रूर प्रशिक्षण कार्यक्रम की योजना बनाई और इसका सावधानीपूर्वक पालन किया. उसने अकोला में ट्रेनिंग शुरू की और दिल्ली और यूपी में धार्मिक स्थलों पर बम विस्फोटों की योजना बनाई.’