logo

Maharashtra: 'जमकर हुई नारेबाजी, एक-दुसरे पर फेंकी कुर्सियां', शिवसेना और उद्धव गुट के कार्यकर्ता आपस में भिड़े

महाराष्ट्र में शिवसेना का उद्धव गुट एक कार्यक्रम आयोजित करके नये पदाधिकारियों का सम्मान कर रहा था जहां पर शिंदे गुट के कार्यककर्ताओं के पहुंचने पर दोनों गुटों में मारपीट हो गई.

 
Maharashtra: 'जमकर हुई नारेबाजी, एक-दुसरे पर फेंकी कुर्सियां', शिवसेना और उद्धव गुट के कार्यकर्ता आपस में भिड़े
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News

Uddhav-Shinde Fiction Clash : महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (Shiv Sena) की उद्धव (Uddhav Thackeray) गुट और शिंदे (Eknath Shinde) गुट में सरकार गिरने के बाद से शुरू हुई तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही. अब नया मामला उद्धव और शिंदे गुट के बीच में मारपीट का है. दरअसल उद्धव गुट एक कार्यक्रम आयोजित करके शिवसेना के नये पदाधिकारी का स्वागत कर रहा था आरोप है कि उस कार्यक्रम में शिंदे गुट के शिवसेना कार्यकर्ता भी पहुंच गये. 

उनके पहुंचने से दोनों गुटों के बीच पहले नारेबाजी हुई, फिर दोनों गुटों ने एक दूसरे पर कुर्सियां फेकनीं शुरू कर दीं और फिर वह आपस में भिड़ गये. घटना का काबू से बाहर होता देख पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर हल्का लाठीचार्ज किया. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.

दशहरा रैली को लेकर भी हो सकता है विवाद
हर साल दशहरे के दिन शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली होती है. जिसमें देशभर से शिवसैनिक मुंबई पहुंचते हैं. चूंकि अभी शिवसेना दो गुटों में बंट चुकी है जिसको लेकर यह तय नहीं हो पा रहा है कि आखिर कौन सा गुट इस बार रैली का आयोजन करेगा और किस गुट को इस आयोजन की अनुमति मिलेगी. 

शिवाजी पार्क में ही होगी शिवसेना की रैली'
इस मामले पर उद्धव ठाकरे ने बयान देते हुए कहा कि शिवसेना की दशहरा रैली मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित की जाएगी और वहां देशभर से शिवसैनिक पहुंचेंगे. वहीं उद्धव के इस बयान पर अभी तक शिंदे गुट की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.


शिवेसना में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) नीत महाआघाडी सरकार गिरने के बाद शिवसेना (Shivsena) दो गुटों में विभाजित हो गई है. पहला गुट शिंदे गुट है जिसने बीजेपी से हाथ मिलाकर राज्य में सरकार बनाई है और उसके नेता एकनाथ शिंदे राज्य के सीएम हैं. तो वहीं दूसरी ओर उद्धव गुट सरकार से बाहर हो गया है. हर साल इस घटना के बाद से राज्य में लगातार दोनों गुटों के बीच छिटपुट झगड़े होते रहते हैं.