logo

Congress President Election: मनीष तिवारी, आनंद शर्मा समेत ये नेता बनेंगे प्रस्तावक

कांग्रेस अध्यक्ष पद (Congress President Election) के चुनाव को लेकर कांग्रेस (Congress) में सियासी हलचल तेज हो गई है. अब खबर आ रही है कि शशि थरूर नहीं बल्कि मल्लिकार्जुन खड़गे को G 23 का समर्थन मिलेगा.

 
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News: Congress President Election: कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर लगातार घमासान जारी है. एक तरफ मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) तो दूसरी तरफ शशि थरूर (Shashi Tharoor). दोनों ही नेता G-23 की पसंद माने जाते रहे हैं. हालांकि, अब मल्लिकार्जुन की एंट्री ने शशि थरूर की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. पहले जहां दिग्विजय सिंह ने खड़गे का प्रस्तावक बनने के साथ ही नामांकन दाखिल करने से इनकार कर दिया था तो अब आनंद शर्मा भी उनके समर्थन में आ गए हैं. 

ये नेता हो सकते हैं प्रस्तावक 

प्रमोद तिवारी
पीएल पुनिया 
सलमान खुर्शीद
अखिलेश प्रसाद सिंह
दिग्विजय सिंह
दीपेंद्र सिंह हुड्डा 
भूपेंद्र हुड्डा
अशोक गहलोत
शशि थरूर जी-23 गुट के काफी करीब माने जाते हैं. माना जा रहा था कि उन्हें जी-23 के नेताओं का साथ मिल सकता है, लेकिन खड़गे की एंट्री के बाद अब ये मुश्किल नजर आ रहा है. मनीष तिवारी के बाद अब आनंद शर्मा का भी मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए प्रस्तावक बनना तय है. वहीं, दिग्विजय सिंह ने भी नामांकन दाखिल करने से इनकार किया था और उनका प्रस्तावक बनने की बात कही थी.

शशि थरूर ने भरा नामांकन 


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिल करने से पहले थरूर ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने राजीव गांधी मेमोरियल का भी दौरा किया. अब यह लड़ाई काफी ज्यादा दिलचस्प होती दिख रही है. वहीं, नामांकन दाखिल करने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे भी AICC मुख्यालय के रास्ते में हैं.