logo

Congress President Election: कांग्रेस के तीन बड़े प्रवक्ताओं ने दिया इस्तीफा

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के बीच पार्टी के तीन प्रवक्ताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
 
Congress Three Spokesperson Resigns will Campaign for Presidential Candidate Mallikarjun Kharge
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:
Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से जारी है। नामांकन पत्रों की जांच के बाद पार्टी प्रेसिडेंट की रेस में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर हैं। दोनों अपना प्रचार शुरू कर चुके हैं। इस प्रचार-प्रसार के बीच कांग्रेस के तीन प्रवक्ताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

पीसी में पार्टी प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर हमने पार्टी प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है और आगे खड़गे के प्रचार के लिए काम करेंगे।" इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कड़े संघर्षों के बाद यहां तक पहुंचा हूं। जहां भी रहा फुल टाइम करने की आदत रही है। शशि थरूर के बदलाव की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके विचार हो सकते हैं।

खड़गे ने बताया कि पार्टी के अध्यक्ष कौन होंगे, यह 9,300 प्रतिनिधि तय करेंगे। यह घर का मामला है। मैं अकेला नहीं करूंगा, कमेटी में सब मिल कर तय करेंगे। बताया गया कि कांग्रेस प्रवक्ता पद पर रहते हुए यदि ये तीनों प्रवक्ता खड़गे का प्रचार करते हो लगता कि पार्टी खड़गे के पक्ष में है। ऐसे में तीनों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न होने के बाद इन तीनों को फिर से प्रवक्ता का जिम्मा दिया जा सकता है।