logo

क्या थरूर ने भारतीयों से गुजरात दंगों से आगे बढ़ने को कहा? अब आई कांग्रेस नेता की सफाई

Did Tharoor ask Indians to move on from Gujarat riots? Now came the clarification of the Congress leader
 
क्या थरूर ने भारतीयों से गुजरात दंगों से आगे बढ़ने को कहा? अब आई कांग्रेस नेता की सफाई
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ट्विटर पर उस दावे पर सफाई दी है, जिसमें कहा जा रहा है कि थरूर ने भारतीयों से 2002 के गुजरात नरसंहार से आगे बढ़ने को कहा. ये दावा अशोक सिंह गरचा नाम के एक ट्विटर यूजर ने किया है. इसपर शशि थरूर ने कहा है कि सांप्रदायिक मुद्दों पर मेरे चार दशक के रिकॉर्ड और गुजरात दंगा पीड़ितों के लिए खड़े होने के दो दशक के रिकॉर्ड को तोड़-मरोड़ कर पेश करना बेहद निंदनीय है.


अशोक सिंह गरचा नाम के यूजर ने ट्वीट किया था, ”शशि थरूर ने 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए ब्रिटिश सरकार से माफी की मांग की.कल उन्होंने भारतीयों से 2002 के गुजरात नरसंहार से आगे बढ़ने को कहा. शशि थरूर को अपने अनुभव और पैरवी से पता होना चाहिए कि राष्ट्रों और उसके लोगों की यादें लंबी होती हैं.”

मैंने ऐसा नहीं कहा- शशि थरूर
इस ट्वीट के जवाब में शशि थरूर ने लिखा, ”मैंने ऐसा नहीं कहा. मैंने बार-बार यह स्पष्ट किया है कि मेरा मानना ​​​​है कि गुजरात के घाव पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं, लेकिन यह देखते हुए कि सुप्रीम कोर्ट ने अपना आखिरी फैसला जारी कर दिया है, इसलिए हमें इस मुद्दे पर बहस करने से कोई फायदा नहीं होगा. देश में पहले से ही इतने सारे समकालीन मामलों को संबोधित करने की बहुत जरूरत है.”

शशि थरूर ने आगे कहा, ”मैं मानता हूं कि लोग मेरे विचार से असहमत हो सकते हैं, लेकिन सांप्रदायिक मुद्दों पर मेरे चार दशक के रिकॉर्ड और गुजरात दंगा पीड़ितों के लिए खड़े होने के दो दशक के रिकॉर्ड को तोड़-मरोड़ कर पेश करना बेहद निंदनीय है. ‘धर्मनिरपेक्ष खेमे’ के लोगों को अपने खुद के प्रति द्वेषपूर्ण होने से बहुत कम फायदा होता है.”