logo

पूर्व कांग्रेसी मंत्री धर्मसोत का 'जेल ज्ञान'

साधु सिंह धर्मसोत बोले- अपने-परायों का पता चल जाता है; करप्शन केस में 90 दिन बाद रिहाई
​​​​​​​
 
dharam
WhatsApp Group Join Now


Mhara Hariyana news, Chandigarh। पंजाब के पूर्व कांग्रेसी मंत्री साधु सिंह धर्मसोत Sadhu Singh Dharamsot को 90 दिन बाद रिहाई मिली। वह करप्शन केस में नाभा जेल में बंद रहे। बाहर निकलने के बाद धर्मसोत Sadhu Singh Dharamsot  ने कहा कि मुझे भगवान और देश के कानून पर पूरा भरोसा है। मैं 90 दिन रहकर आया हूं। दूसरे लोगों की तरह मैं भी जेल में रहा। जेल से आदमी मजबूत होकर निकलता है। अपने और परायों का पता चलता है। छुपे दुश्मनों के बारे में पता चल जाता है।

 
जमानत में पेंच से एक दिन अटकी रिहाई
धर्मसोत Sadhu Singh Dharamsot  को सोमवार को ही पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। हालांकि जब उनके वकील जेल पहुंचे तो पता चला कि इसमें टेक्निकल पेंच है। धर्मसोत के केस में नई धाराएं जोड़ी गई थी, जिनका जिक्र HC के बेल ऑर्डर में नहीं था। जिसकी वजह से वह मंगलवार को जेल से नहीं छूट सके।

धर्मसोत पर करप्शन के आरोप
Sadhu Singh Dharamsotधर्मसोत पर आरोप हैं कि कैप्टन सरकार में जंगलात मंत्री रहते उन्होंने करप्शन किया। पेड़ कटाई के परमिट होल्डरों से एक पेड़ पर 500 रुपए कमीशन लिया। हालांकि हाईकोर्ट में कोई परमिट होल्डर गवाही देने नहीं आया। इसके अलावा उन पर चुनाव एफिडेविट में पत्नी के नाम मोहाली में 500 गज का रेजिडेंशियल प्लॉट छुपाने का भी आरोप है। जिस बारे में विजिलेंस ब्यूरो ने चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी है।