logo

22 दिसंबर को शपथ लेंगे हिमाचल के नए MLA, 23 को होगा विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव

Himachal's new MLA will take oath on December 22, Assembly Speaker will be elected on December 23

 
22 दिसंबर को शपथ लेंगे हिमाचल के नए MLA, 23 को होगा विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव
WhatsApp Group Join Now



हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायक 22 दिसंबर को शपथ लेंगे. इसी दिन से राज्य विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र शुरू होगा. शुक्रवार को यहां जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई. राज्य की 14वीं विधानसभा का यह पहला सत्र होगा. अधिसूचना के मुताबिक, 23 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा, जिसके बाद राज्यपाल का अभिभाषण होगा. राज्यपाल के अभिभाषण पर 24 दिसंबर को चर्चा होगी और उसी दिन इसे पारित किया जाएगा.


नवनिर्वाचित विधानसभा के वरिष्ठतम सदस्य चंद्र कुमार को बुधवार को अस्थायी विधानसभा अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) नियुक्त किया गया था. कुमार, छह बार के विधायक और पूर्व लोकसभा सदस्य हैं. वह नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे और नए अध्यक्ष के चुने जाने तक विधानसभा अध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को विभागों का आवंटन किया था.

CM सुक्खू और डिप्टी ने पिछले रविवार को ली थी शपथ
वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार इंतजार है. सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पिछले रविवार को शपथ ग्रहण की थी. 12 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में 68 सदस्यीय विधानसभा में 40 सीट जीतकर कांग्रेस ने भाजपा से राज्य की सत्ता छीन ली थी. विधानसभा चुनाव में भाजपा को 25 सीट मिली थी, जबकि तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली थी. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक दिन पहले कहा था कि विधानसभा सत्र के बाद मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा.

विधानसभा सत्र के बाद होगा हिमाचल मंत्रिमंडल का गठन
सीएम सुक्खू ने गुरुवार को कहा था कि विधानसभा सत्र के बाद मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि विधानसभा का सत्र जल्द बुलाया जाएगा. सुक्खू ने राज्य के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों के साथ गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री सुक्खू ने खरगे से ऐसे समय मुलाकात की है जब मंत्रिमंडल के गठन को लेकर पार्टी में मंथन चल रहा है.

खरगे से मुलाकात के बाद सुक्खू ने संवाददाताओं से कहा, ‘हिमाचल में मंत्रिमंडल का गठन जल्द होगा और आप लोगों को इस बारे में सूचित कर दिया जाएगा. विधानसभा सत्र के बाद मंत्रिमंडल का गठन होगा.’ खरगे के साथ मुख्यमंत्री और विधायकों की मुलाकात के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और कांग्रेस के राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला भी मौजूद थे.