logo

BJP एजेंट होता तो JDU का कांग्रेस में विलय क्यों चाहता? प्रशांत बोले- नीतीश पर उम्र का असर

If BJP was an agent, why would JDU want to merge with Congress? Prashant said - the effect of age on Nitish

 
If BJP was an agent, why would JDU want to merge with Congress? Prashant said - the effect of age on Nitish
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News: 
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को दावा किया था कि चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने उनसे जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) का कांग्रेस में विलय कर लेने को कहा था. साथ ही उन्होंने यब भी कहा कि किशोर भाजपा के लिए काम कर रहे हैं. वहीं सीएम नीतीश कुमार के इस बयान पर पलटवार करते हुए प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया. प्रशांत किशोर ने लिखा कि नीतीश कुमार पर उम्र का असर हो चला है. राजनीति में भी वह अब अकेले पड़ गए हैं और इसी घबराहट में कुछ का कुछ बयान दे रहे हैं.


प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर मैं बीजेपी का एजेंट होता तो जेडीयू का कांग्रेस में विलय क्यों चाहता? और अगर मैं कांग्रेस को मजबूत करना चाहता हूं तो बीजेपी का एजेंट कहना गलत है. यानी नीतीश कुमार खुद अपनी बातों को काट रहे हैं. वह भ्रमित और राजनीतिक रूप से अलग-थलग होते जा रहे हैं. वह उन लोगों से घिराे हुए हैं, जिन पर वह खुद भरोसा नहीं कर सकते हैं.


बीजेपी के एजेंट हैं प्रशांत किशोर
दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण के जन्मस्थान सिताब दियारा में संवाददाताओं से बातचीत में कुमार ने दावा किया था कि प्रशांत किशोर बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हाल में वह अपनी मर्जी से मुझसे मिलने आये थे. मैंने उन्हें निमंत्रित नहीं किया था. वह बहुत कुछ बोलते हैं, लेकिन इस तथ्य को छिपा जाते हैं कि एक बार उन्होंने मुझसे मेरी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लेने को कहा था.