logo

भुखमरी में 107वें स्थान पर भारत, राहुल ने PM मोदी पर साधा निशाना, सीतारमण को भी घेरा

India ranks 107th in starvation, Rahul targets PM Modi, also surrounds Sitharaman

 
India ranks 107th in starvation, Rahul targets PM Modi, also surrounds Sitharaman
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की रैंकिंग को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने सरकार पर असलियत से जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा कि भारत में भुखमरी नहीं बढ़ रही है बल्कि दूसरे देशों में लोगों को भूख ही नहीं लग रही है.राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘भूख और कुपोषण में भारत 121 देशों में 107वें स्थान पर! अब प्रधानमंत्री और उनके मंत्री कहेंगे, ‘भारत में भुखमरी नहीं बढ़ रही है बल्कि दूसरे देशों में लोगों को भूख ही नहीं लग रही है.’ RSS-BJP कब तक असलियत से जनता को गुमराह कर, भारत को कमज़ोर करने का काम करेगी?


इसके साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर भी तंज कसा. राहुल ने वित्त मंत्री के उस बयान पर चुटकी ली, जिसमें उन्होंने अमेरिका में एक सवाल के जवाब में कहा था, ‘रुपया नहीं गिर रहा बल्कि डॉलर मजबूत हो रहा है’. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय रुपये ने कई अन्य उभरती बाजार मुद्राओं की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है.’


तमाम विपक्षी नेताओं ने की मोदी सरकार की आलोचना
रैंकिंग जारी होने के बाद कई विपक्षी नेताओं ने मोदी सरकार की आलोचना की. तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कुछ चुनिंदा लोगों के लिए अच्छे दिन और अमृत काल. शेष भारत के लिए डबल इंजन आपदा. भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मोदी जी को धन्यवाद.’ वहीं, ओवैसी ने सवाल करते हुए तंज कसा और लिखा, ‘ग्लोबल हंगर इंडेक्स ने भारत को 107/121 पर स्थान दिया. मोदी सरकार ने सूचकांक को ‘गलत सूचना’ और ‘भारत की छवि को धूमिल करने’ के लगातार प्रयास का हिस्सा बताया. यह रिपोर्ट मोदी सरकार के अपने डेटा पर आधारित है, क्या यह भी भारत की छवि खराब करने की साजिश है?’