logo

JDU एमएलसी का बयान-चायवाले का बेटा बना सकता है PM, तो वैद्य का इंजीनियर बेटा क्यों नहीं ?

JDU MLC's statement - The son of the tea seller can become the PM, so why not the engineer son of Vaidya?
 
JDU MLC's statement - The son of the tea seller can become the PM, so why not the engineer son of Vaidya?
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News

JDU एमएलसी संजय सिंह ने कहा- देश नीतीश कुमार का इंतजार कर रहा है. जब चायवाले का बेटा पीएम बन सकता है तो वैद्य का इंजीनियर बेटा भी पीएम बन सकता है.
JDU एमएलसी का बयान-चायवाले का बेटा बना सकता है PM, तो वैद्य का इंजीनियर बेटा क्यों नहीं ?'वैद्य का इंजीनियर बेटा क्यों नहीं बन सकता PM'

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद ही नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा तेज है. सरकार बनने से पहले जेडीयू नीतीश कुमार को पीएम फेस बताती थी अब नई सहयोगी आरजेडी भी उन्हें प्रधानमंत्री पद का मजबूत दावेदार बता रही है. आरजेडी-जेडीयू का कोई ना कोई नेता हर दिन नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का सबसे मजबूत दावेदार बता रहा है. इस बीच नीतीश कुमार ने खुद को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की रेस से बाहर बताया है. उन्होंने हाथ जोड़कर कहा है कि इस पद के लिए वह दावेदार नहीं हैं.


उन्होंने कहा कि वह बस विपक्ष को एकजुट करने के लिए काम करना चाहते हैं. इस बीच जेडीयू एमएलसी संजय सिंह ने कहा है कि जब चायवाले का बेटा देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो एक वैद्य का बेटा जो इंजीनियर भी है, वह देश का प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकता है.

‘युवाओं से किया था रोजगार का वादा’
जेडीयू नेता के चायवाले का बेटा पीएम का इशारा, पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ था. संजय सिंह ने कहा कि पूरा देश आज नीतीश कुमार का इंतजार कर रहा है. संजय सिंह ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था. साथ ही बहुत हुआ महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार का नारा देकर वोट लिया लेकिन आज देश महंगाई से त्रस्त हैं. इसके साथ ही युवाओं से नौकरी का वादा भी पूरा नहीं हुआ.


तेजस्वी ने भी बताया PM का दावेदार
इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार विपक्ष के पीएम पद के मजबूत दावेदार हो सकते हैं. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्ष और नीतीश कुमार के नाम पर विचार करे तो वह पीएम पद के मजबूत दावेदार हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पास 37 साल से अधिक का संसदीय और प्रशासनिक अनुभव है. जमीन पर उनकी साख भी अच्छी है. तेजस्वी ने कहा कि वह पूरे विपक्ष की तरफ से यह नहीं बोल सकते हैं लेकिन नीतीश जी निश्चित रूप से एक मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं.