केजरीवाल बोले- इंडोनेशिया के नोटों पर लक्ष्मी, गणेश तो यहां क्यों नहीं? BJP आग बबूला
Kejriwal said - Lakshmi, Ganesh on Indonesian notes, why not here? BJP furious

Mhara Hariyana News:
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय नोटों पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीर लगाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि मेरी केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजारिश है कि भारतीय नोटों पर एक तरफ गांधी जी और दूसरी तरफ लक्ष्मी और गणेश जी की तस्वीर लगाई जाए. उन्होंने कहा कि हम ये नहीं कह रहे हैं कि सारे नोट बदले जाएं, लेकिन जो नए नोट छापे जाएं, उस पर लक्ष्मी जी और गणेश की तस्वीर हो.
अरविंद केजरीवाल की तरफ से ये कदम ऐसे वक्त उठाया गया है, जब पूर्वी मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम के हिन्दू देवी देवता के खिलाफ बयान और दीपावली पर पटाखे बैन के फैसले के बाद से विपक्ष लगातार अरविंद केजरीवाल पर हिन्दू विरोधी होने का आरोप लगा रहा था. केजरीवाल ने कहा, ”हम चाहते हैं कि हर परिवार अमीर बनें, इसके लिए बहुत कदम उठाने होंगे. अच्छे स्कूल, अस्पताल, मूलभूत सुविधाएं होंगी. ये तभी संभव है जब देवी देवताओं का आशीर्वाद रहे.”
जब इंडोनेशिया कर सकता है तो हम क्यों नहीं?- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इंडोनेशिया मुस्लिम देश है. वहां की 85% आबादी मुस्लिम की है, 2% हिंदू हैं, फिर भी उन्होंने करेंसी पर गणेश जी तस्वीर लगाई है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मेरी केंद्र सरकार और मोदी जी से गुजारिश है कि भारतीय करंसी पर एक तरफ गांधी जी और दूसरी तरफ लक्ष्मी और गणेश जी की तस्वीर लगाई जाए. हम ये नहीं कह रहे हैं कि सारे नोट बदले जाएं, लेकिन जो नए नोट छापे जाएं उस पर लक्ष्मी जी और गणेश की तस्वीर छापे.
‘भगवान की पूजा करते वक्त आया ये विचार’
केजरीवाल ने कहा कि परसों दिवाली के मौके पर लक्ष्मी-गणेश पूजा करते वक्त ये विचार आया. उन्होंने कहा कि मैं ये नहीं कहता हूं कि इससे अर्थव्यवस्था अच्छी हो जाएगी. लेकिन, भगवान का आशीर्वाद जरूर मिलेगा. हम किसी को हटाने की बात नहीं कह रहे हैं. इंडोनेशिया कर सकता है तो हम क्यों नहीं. लक्ष्मी जी स्मृद्धि और संपन्नता की देवी हैं. मैं कल परसों चिट्ठी भी लिखूंगा.