logo

लोकसभा चुनाव 2024: BJP ने बनाया 18 महीनों का रोडमैप, PM मोदी करेंगे 40 रैलियां

Lok Sabha Elections 2024: BJP has prepared a roadmap for 18 months, PM Modi will hold 40 rallies

 
Lok Sabha Elections 2024: BJP has prepared a roadmap for 18 months, PM Modi will hold 40 rallies

Mhara Hariyana News: 

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने 18 महीनों की रणनीति बनाई है. बीजेपी लोकसभा प्रवास योजना फेज-2 के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 40 रैलियां करेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने अपनी कमजोर या हारी हुई 144 लोकसभा क्षेत्रों को जीतने के लिए इस योजना के तहत काम करना शुरू कर दिया है. टीवी9 भारतवर्ष को पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा प्रवास योजना फेज 2 के तहत बीजेपी ने योजना बनाई है कि देशभर के 144 कमजोर या हारी हुई लोकसभा सीटों में से 40 जगहों पर पीएम मोदी 40 बड़ी रैली करेंगे. प्रधानमंत्री की ये 40 जनसभाएं सभी 40 कलस्टरों में आयोजित की जाएगी. मतलब पीएम मोदी हरेक कलस्टर में कम से कम 1 रैली संबोधित करेंगे.


सूत्रों के मुताबिक, इन 144 हारी/कमजोर सीटों में से 40 जगहों पर प्रधानमंत्री खुद रैली करेंगे और बाकी बचे लगभग 104 सीटों पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय कैबिनेट मंत्री प्रवास करेंगे, जनसभा करेंगे और पार्टी के लिए जमीन तैयार करेंगे. केंद्रीय कैबिनेट मंत्रियों के आलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों का कार्यक्रम और प्रवास भी इन 144 सीटों पर सुनिश्चित किया जाएगा ताकि लोकल स्तर पर हलचल पैदा कर स्थानीय कार्यकर्ताओं में ऊर्जा पैदा किया जा सके.

कैबिनेट मंत्रियों को करना होगा ये काम
इसके आलावा लोकसभा प्रवास योजना के दूसरे चरण में सभी 40 कलस्टर प्रभारी कैबिनेट मंत्रियों को उन्हे सुपुर्द किए गए लोकसभा क्षेत्रों में महीने में कम से कम 1 रात प्रवास करना और पहले से किए गए कामों में हुए सुधार की समीक्षा, बीजेपी संगठन से बनाए गए प्रभारी नेता और कोर ग्रुप के नेताओं के साथ बैठकर करना होगा. इस तरह से सभी कलस्टर प्रभारी कैबिनेट मंत्रियों को अगले 3 महीने में अपने अपने कलस्टर के सभी 3-4 लोकसभा क्षेत्रों में 1-1 रात्रि प्रवास सुनिश्चित करना होगा.

सभी 40 मंत्रियों को 5 सूत्रीय काम करने होंगे
बीजेपी सूत्रों का कहना है कि पार्टी की रणनीति के मुताबिक क्लस्टर प्रभारियों को अपने प्रवास के दौरान स्थानीय प्रभावी शख्सियतों से लगातार बैठक करना होगा. साथ ही बीजेपी के स्थानीय असंतुष्ट नेताओं की शिकायतों को सुनना और निदान देने की जिम्मेवारी भी दी गई है. बीजेपी ने तय किया है कि लोकसभा प्रवास योजना फेज 2 के तहत केंद्र सरकार के सभी 40 मंत्रियों को 5 सूत्रीय काम करने होंगे.