मोदी ने इंसानियत दिखाई, मैं उन्हें क्रूर समझता था, कांग्रेस छोड़ने पर खुलकर बोले आजाद

Mhara Hariyana News
गुलाम नबी ने कहा कि जी23 नेताओं द्वारा चिट्ठी लिखे जाने के बाद से कांग्रेस पार्टी का मेरे साथ विवाद था. पार्टी कभी नहीं चाहती थी कि उनसे किसी तरह का कोई सवाल किया जाए या पार्टी नेतृत्व को सुझाव दिया जाए.
कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज पहली बार मीडिया के सामने अपना बयान दिया. इस दौरान आजाद ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जी23 नेताओं द्वारा चिट्ठी लिखे जाने के बाद से कांग्रेस पार्टी का मेरे साथ विवाद था. पार्टी कभी नहीं चाहती थी कि उनसे किसी तरह का कोई सवाल किया जाए या पार्टी नेतृत्व को सुझाव दिया जाए. गुलाम नबी ने आगे कहा कि मोदी तो बहाना है. कांग्रेस की कई बैठकें हुईं थीं, लेकिन एक भी सुझाव नहीं लिया गया.
नबी ने पार्टी पर जुबानी वार करते हुए कहा कि कांग्रेस में केवल चापलूसी करने वाले आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री मोदी को क्रूर समझता था, लेकिन उन्होंने इंसानियत दिखाई.